last Over Thriller:आखिरी छह गेंदों पर चाहिए 21 रन, धोनी की एक गलती से हारी चेन्नई, देखे वीडियो।

0
2515

आईपीएल 2023 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच का नतीजा last over के आखिरी गेंद पर निकलाअनुभवी संदीप शर्मा एमएस धोनी के स्ट्राइक पर रहते राजस्थान को रोमांचक जीत दिला गएऐसा रहा आखिरी 6 गेंदों का रोमांच

  • कैसा था आज का मुकाबला।

आईपीएल 2023 का रोमांच इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है। हर दिन मैच का नतीजा last over के आखिरी गेंद में रोमांचक अंदाज में निकल रहा है। बुधवार को भी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में ऐसा ही हुआ। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए और जीत के लिए चेन्नई के सामने 176 रन का लक्ष्य रखा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच last over में कांटे की टक्कर हुई और हार की जीत का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। पिच पर एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी थी। वहीं गेंद अनुभवी संदीप शर्मा के हाथों में थी। उसके बाद ऐसा रहा मैच की आखिरी 6 गेंदों का रोमांच।

  • आखरी ओवर में ये था मैच का हाल

चेन्नई की टीम को last over में जीतने के लिए 21 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर खड़े थे महेंद्र सिंह धोनी धोनी के सामने अब हर एक गेंदबाज प्रेशर में था और इस समय गेंदबाजी करने आए संदीप शर्मा संदीप शर्मा इतने पराशर में थे कि पहली दो गेंद वाइड डाल दी जिसके पहले लीगल गेंद पर धोनी कोई रन नहीं बना सके वहीं दूसरी गेंद पर धोनी ने संदीप शर्मा को एक लंबा छक्का जड़ा और अब जीत के लिए चाहिए थे 13 रन और गेंद बची थी मात्र चार्ट धोनी ने संदीप के तीसरे गेंद पर 1 छक्का मारा जिसके बाद जीत को चाहिए थे 7 रन और गेंद बची थी 3 और उसके बाद संदीप शर्मा के चौथे गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया और जडेजा को स्ट्राइक पर भेजा पांचवी गेंद पर जडेजा ने भी सिंगल लिया और आखिरी गेंद पर धोनी स्ट्राइक पर थे और जीत के लिए चाहिए था 5 रन पर संदीप शर्मा की एक बेहतरीन वर्कर को धोनी अपने पुराने अंदाज में स्टेडियम के बाहर नहीं पहुंचा सके और राजस्थान यह मुकाबला 3 रनों से जीत ली

  • ये थी धोनी की गलती।

बात अगर खेल के विशेषज्ञों की करे तो धोनी की सबसे बड़ी गलती मोहिनानी को खिलाना था। उनके जगह पिछले मैच में फॉर्म में दिख रहे मिचेल संटनर को टीम में जगह दी जा सकती थी। आपको बता दें कि पिछले सारे मैचों में मिचेल संटनर ने अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी की है उन्होंने पिछले भी मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी और मुंबई के गेंदबाजों को धोया भी था। खैर ये तो विशेषज्ञों का मानना है। वैसे आपको भी पता है कि धोनी कुछ अलग ही सोचते हैं अगर यही मैच धोनी जीत चुके होते तो अभी सब उनके इसी फैसले का प्रशंसा कर रहे होते। मगर अभी मैच हार चुके है और ये उनकी गलती में शामिल रहेगी।

देखे वीडियो:

ये भी पढ़े:

Dhoni ने फिर किया विकेट के पीछे से चमत्कार, जम्पा हो गए हैरान देखे वीडियो

YOUTUBE:

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here