IND VS AUS : रोहित ने शतक ठोंक रच दिया इतिहास,अकेले उड़ाए कंगारुओं के परखच्चे

0
1172

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही दिन जब भारतीय टीम के बल्लेबाजी आई तब भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा ने सिर पर कफन बांध लिया था आते ही उन्होंने दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज पैट कमिंस की 2 गेंदों पर दो चौके लगाकर न सिर्फ अपना खाता खोला बल्कि भारतीय टीम का भी खाता खोला और इसी और एक और चौका लगाते हुए उन्होंने अपने खतरनाक इरादे जाहिर कर दिए.

पहले ही ओवर में 13 रन बन चुके थे रोहित ने बता दिया था कि वह इस मुकाबले में कुछ बड़ा करने आए हैं और फिर क्या था उन्होंने देखते ही देखते ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी पहले दिन उन्होंने अर्धशतक जड़ा था और दूसरे दिन उन्होंने दूसरा माइलस्टोन भी पार कर लिया .

भारतीय कप्तान ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान रहते हुए शतक जड़ने का कारनामा भी कर दिया आपको बता दे रोहित ने 174 गेंदों में 101 रन की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे उन्होंने अपनी पारी में 14 बार गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया.

दो बार गेंद को स्टेडियम के बीच भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई कप्तान यहीं नहीं रुके वह रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाना भी शुरू कर दिए.खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 187-5 (65 Ov) था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here