IPL points table 2023

0
2371

सुपर संडे के दिन डबल ब्लॉकबस्टर मुकाबलों के बाद एकदम से IPL के पॉइंट्स टेबल में खलबली मच गई।

लॉर्ड रिंकू सिंह के कमाल से कोलकाता नाइट राइडर्स ने डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात को पछारा, वही दो लगातार हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी आखिरकार जीत का खाता खोल दिया है। जिसके चलते IPL के पॉइंट्स टेबल पर स्टैंडिंग हो चुका है भारी फेरबदल।

जहां एक ओर केकेआर ने रिंकू सिंह के पावर पैक इनिंग की मदद से गुजरात टाइटंस के मुंह से जीत चीन ली, वहीं खेले गए दूसरे मुकाबले में राहुल त्रिपाठी और मयंक मारकंडे की बेहतरीन खेल के बदौलत हैदराबाद ने भी जीत का स्वाद चखा और 2 पॉइंट्स पाए।

तो क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल

आपको बता दे की रविवार को खेले गए IPL कि दोनो जबरदस्त मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में भी भारी बदलाव देखने को मिला है। आपको बता दें टाइटंस को उन्हीं के घर में धूल चटाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम तीन मुकाबलों के बाद दो जीत और 4 अंकों के साथ टेबल में दूसरे पायदान पर छलांग लगा चुकी है। केकेआर का नेट रन रेट भी प्लस 1.375 का है, तो वही सनराइजर्स हैदराबाद में तीसरे मुकाबले में इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की जिसके चलते 2 अंकों के साथ उन्होंने भी अपना खाता खोला है।

वही बाकी टीमों की बात करें तो फिलहाल तीन मुकाबलों में 4 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स पहले नंबर पर मौजूद है। जबकि इतने ही मुकाबलों में 4 अंकों के साथ लखनऊ तीसरे गुजरात चौथे चेन्नई सुपर किंग्स पांचवे तो वहीं पंजाब किंग्स छठवें पायदान पर मौजूद है। एसआरएच के खिलाफ मुकाबला एकतरफा हारने के चलते पंजाब का नेट रन रेट अब पॉजिटिव से नेगेटिव में चला गया है। इसके बाद दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार के बाद rcb सातवे स्थान पर लटकी है लेकिन उनका भी नेट रन रेट काफी खराब हो चुका है। इसके अलावा अपना पहला मुकाबला जीतने के चलते सनराइजर्स हैदराबाद अब तीन मुकाबलों के बाद 2 अंक के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गई है। जबकि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस दो मुकाबलों के बाद खाता नहीं खोल पाई है। हार की हैट्रिक लगाकर दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल के सबसे आखरी पायदान पर अभी भी बनी हुई है और अभी भी अपने पहले जीत की तलाश में है।

ये भी पढ़ें-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here