Mankading: अपने होम ग्राउंड पर हर्षल पटेल ने रविचंद्रन अश्विन की तरह करने की कोशिश की मनकडिंग पर रहे असफल।

0
180

Mankading: लखनऊ के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हर्षल पटेल ने रविचंद्रन अश्विन की तरह करने की कोशिश की Mankading पर रहे असफल।

दोस्तों लखनऊ और बेंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया आईपीएल का एक रोमांचक मुकाबला एक नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ। जहां आपको को बता दे की हर्षल पटेल ने रविचंद्रन अश्विन की तरह करने की कोशिश की Mankading पर रहे असफल।

  • ये था मामला Mankading का मामला।

जवाब में केवल 28 रनों पर लखनऊ के 3 विकेट भी गिर चुके थे लेकिन पहले स्टोइनिस ने आते ही कुटाई करनी शुरू कर दी। फिर जब 105 पर आधी लखनऊ की टीम पवेलियन लौट चुकी थी तब द बेस्ट इंडियन पावर हाउस निकोलस पूरन ने इतनी मार लगाई कि आरसीबी का चुरन निकल गया। रौद्र रूप धारण करते हुए पूरन ने केवल 19 गेंदों में चार चौके और 7 छक्कों की मदद और 326 के स्ट्राइक रेट से 62 रन ठोक दिए।
जिसके चलते मैच का नक्शा पलटा हालांकि मैच खत्म करने से पहले निकोलस पूरन का विकेट आरसीबी को मिला और एक नया ट्विस्ट भी पैदा हुआ इसके बाद सारी जिम्मेदारी युवा आयुष बदोनि के कंधों पर थी। उन्होंने शानदार तरीके से पारी को आगे भी बढ़ाया लेकिन दुर्भाग्य से बदोनि को भी लक्ष्य से पहले हिट विकेट के जरिए पवेलियन लौटना पड़ा।

  •  तो ऐसा रहा आखिरी ओवर को हाल।

अचानक से मैच काफी नाजुक मोड़ पर पहुंच गया आखिरी ओवर में rcb को 5 रन बचाने थे और लखनऊ के पास तीन विकेट बैंक में थे, पहले 5 गेंदों के दौरान हषर्ल पटेल ने 2 विकेट झटके लेकिन आखिरी गेंद से पहले लखनऊ में किसी तरह स्कोर बराबर कर लिया था। तब हुआ मैदान पर एक ऐसा ड्रामा जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया दरअसल हर्षल पटेल अपना आखिरी गेंद फेंकने के पहले ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रवि बिश्नोई को Mankading के जरिए रन आउट करने का प्रयास किया लेकिन इस चालाकी में हर्षल और आरसीबी की टीम नाकामी हाथ लगी, हालांकि आपको बता दे पहले प्रयास में सफल ना होने के बावजूद हर्षल रुके नहीं और फिर बिश्नोई को दोबारा रनआउट करने का भी प्रयास किया लेकिन तब भी आरसीबी को वह आखरी कामयाबी नहीं मिल सकी।

  • क्या रहा मैच का नातिजा।

इतने जद्दोजहद के बाद भी आरसीबी को सफलता हाथ नहीं लग सकी और अंत में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इस रोमांचक मुकाबले में एक शानदार जीत हासिल की। इस जीत का श्रेय लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन को दिया।

  • देखे वीडियो 

पूरा वीडियो देखे

 

 

ये भी पढ़े :

IPL points table 2023

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here