Indian New Finisher: फिनिशर एक ऐसा स्पॉट जहां कभी धोनी खेला करते थे और उन्होंने जब इस स्पॉट पर खेला तब तक भारतीय ने कभी भी इस स्पॉट के नहीं सोचा और भारत ने हर वो मुकाबला जीता जहां उनको जीतने के लिए फिनिशर की बल्लेबाजी की जरूरत पड़ी, ऐसे में उनके सन्यास लेने के बाद भारतीय टीम को किसी वैसे ही खिलाड़ी की जरूरत थी जो यहां आकर भारतीय टीम के लिए वो काम कर सके जो धोनी किया करते थे, ऐसे में भारतीय टीम की तलाश अब खत्म होती नजर आ रही है और इस खिलाड़ी को भारतीय टीम नए फिनिशर के रोल में देखने लगी है, ऐसे में कौन यह है खिलाड़ी जानने के लिए अंत तक बने रहे हमारे साथ।

धोनी के बाद से चल रही थी फिनिशर की तलाश

भारत के पूर्व कप्तान और और बल्लेबाज धोनी एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने क्रिकेट में जिस चीज को छुआ वो उनके ही नाम से पहचाने जाने लगी, चाहे वो वर्ल्डकप हो या फिर रिकॉर्ड ऐसे में उनके नाम से एक और चीज पहचाना जाता था और वो था बल्लेबाजी का स्थान जिसको उनके आने के बाद फिनिशर के नाम से जाना जाने लगा ऐसे में आपको बता दे की फिनिशर अमूमन छठे या सातवें स्थान के बल्लेबाज को कहते है, ऐसे में जबसे से इस खिलाड़ी ने क्रिकेट से सन्यास लिया है तब से भारतीय टीम को उस स्थान के लिए एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश है जो वैसे ही खेल सके।

अब जा कर मिला भारत को एक नया फिनिशर

लेकिन उनके सन्यास लेने के तकरीबन 3 साल के बाद भी भारतीय टीम किसी खिलाड़ी को ढूंढ पाने में कामयाब नही हो सके थे और इतने दिनो के तलाश के बाद अब जा कर भारतीय टीम को दूसरा फिनिशर मिल सका है, और यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सूर्य कुमार यादव है जो t 20 में तीसरे या चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए आया करते है, उनको वनडे में यह स्थान बिल्कुल भी नही भा रही थी और इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा और इनके आते ही सूर्य कुमार यादव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देख कर लोगों को धोनी की याद आ गई और यही कारण है की इस बात की कयास लगानी शुरू हो गई है की यह खिलाड़ी धोनी की जगह फिनिशर की भूमिका निभाते भारतीय टीम में नजर आएंगे ऐसे में आको बता दे की आज के मुकाबले में इस बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 35 रन की जबरदस्त पारी खेली और जिस समय भारतीय टीम मुश्किल में फंसती नजर आ रही थी तब इनके बल्लेबाजी के बदौलौत भारतीय टीम 350 रन के पार पहुंचने में कामयाब हो सके।

ये भी पढ़े: ODI World Cup 2023 से पहले भारतीय दिग्गज ने कड़ी भविष्यवाणी, भारत नहीं इस बताया वर्ल्डकप का असली हक़दार !

Indian New Finisher Video:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here