ICC RANKINGS : 2023 में हुआ चमत्कार रैकिंग्स में टीम इंडिया का धमाल,हिन्दुस्तान बना NO.1

0
1631

साल 2023 की रैंकिंग में भारतीय टीम को हुआ बड़ा फायदा. भारतीय टीम ने नए साल में भारतीय समर्थकों को काफी बड़ी खुशखबरी दे दी है.

साल 2023 की शुरुआत में भारत और श्रीलंका के बीच T20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में वानखेड़े के मैदान पर भारतीय टीम ने 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारतीय टीम की खुशी दोगुनी हो गई है. भारतीय समर्थकों के लिए दोहरी खुशी देखने को मिली है. साल 2023 की पहली रैंकिंग में भारतीय टीम को काफी बड़ा फायदा हुआ है.

T20 रैंकिंग

साल 2023 की शुरुआत में आई आईसीसी T20 टीम की रैंकिंग में भारतीय टीम को पहला पायदान मिल गया है. दरअसल भारतीय टीम 64 मैचों में 268 पॉइंट के साथ सबसे ऊपर बनी हुई है. इसके पीछे इंग्लैंड की टीम 266 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है. इतना ही नहीं तीसरे पायदान पर पाकिस्तान की टीम 264 अंकों के साथ मौजूद है. इसके पीछे साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रम से मौजूद है.

टेस्ट रैंकिंग

साल 2023 की शुरुआत में आईसीसी टेस्ट टीम की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ऊपर है. ऑस्ट्रेलिया की टीम की 130 रेटिंग है. इस रैंकिंग में दूसरे पायदान पर भारतीय टीम 115 पॉइंट के साथ मौजूद है. इसके बाद तीसरे पायदान पर इंग्लैंड की टीम 107 पॉइंट के साथ काबीज है. इसके बाद साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम मौजूद थी.

वनडे रैंकिंग

साल 2023 की शुरुआत में वनडे रैंकिंग भी आ चुकी है. इसमें बल्लेबाज के तौर पर बाबर आजम गेंदबाज के तौर पर ट्रेंट बोल्ट और ऑलराउंडर के तौर पर शाकिब अल हसन सबसे ऊपर मौजूद है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा आठवें और नौवें पायदान पर है. गेंदबाजों और ऑलराउंडर में भारतीय खिलाड़ी टॉप टेन में कोई भी नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here