RCB new coach: आरसीबी ने अपने सपोर्टिंग स्टाफ में बड़ा फेर बदल किया है, जिसके बाद टीम के पुराने हेड कोच संजय बांगड़ पर भी गाज गिरा है, और उनके जगह टीम में जिम्बावे के उस खिलाड़ी को टीम का हेड कोच बनाया है जिसकी टीम के साथ विराट कोहली का पुराना छतीश का आंकड़ा रहा है, और उस टीम के जिस सपोर्टिंग के साथ रिश्तों को लेकर विराट हमेशा विवाद में रहे उनके खास मित्र है rcb के नए हेड कोच एंडी फ्लावर।

एंडी फ्लावर को बनाया गया नया हेड कोच

दरअसल, एंडी फ्लावर आईपीएल में तब से लखनऊ के साथ कोच के तौर पर जुड़े रहे थे, जब से लखनऊ सुपर जिएंट्स की आईपीएल में एंट्री हुई है, ऐसे में उन्होंने गंभीर के साथ लगभग दो सालों तक काम किया है, और गंभीर के साथ कोहली के रिश्ते की कहानी जग जाहिर है, ऐसे में एंडी फ्लावर का आरसीबी के हेड कोच के तौर पर नियुक्त होना विराट कोहली को असज तो जरूर कर जायेगा, ऐसे में आपको बता दे की इससे पहले यह हवा उठी थी की आरसीबी अपने पुराने खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को हेड कोच के पद पर नियुक्त कर सकता है, और ऐसी भी खबरें आई थी की विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स का नाम सजेस्ट किया है, ऐसे में खबरों को सच में तो आरसीबी के मैनेजमेंट का विराट के सजेशन को ठुकराना और एंडी फ्लावर को अचानक से हेड कोच बनना यह साफ दर्शाता है की विराट के ऊपर से भी rcb के मैनेजमेंट का भरोसा उठता जा रहा है।

इस खिलाड़ी का भी नाम निकल कर आ रहा था बहार

बता दे की संजय बांगड़ का हेड कोच के तौर पर आरसीबी के साथ कॉन्ट्रैक्ट इसी साल सितंबर में समाप्त होने वाला है, और यही कारण था की इस बात के कयास पहले से लग रहे थे की आरसीबी अपने पुराने कोच के प्रदर्शन को देख कर उनके कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने के मूड में नहीं है और यही कारण था की एबी डिविलियर्स का नाम आरसीबी के कोच के तौर पर निकल कर बाहर आ रहा था, मगर बीते दिनों हुए लंदन में मीटिंग के बाद गंभीर के करीबी और जिम्बांबे के पुराने धाक्कड़ खिलाड़ी को कोच के तौर आरसीबी ने नियुक्त कर दिया है।

RCB को नए कोच से होगी ट्रॉफी की उम्मीद

ऐसे में बात करे एंडी फ्लावर के कोच के तौर कैरियर की तो यह खिलाड़ी इंग्लैंड का हेड कोच रह चुका है, और इनके कोचिंग के टेन्योर के दौरान ही इंग्लैंड टेस्ट में नंबर वन टीम बन पाई थी, और जब से इन्होंने आईपीएल के टीम लखनऊ को ज्वाइन किया था तब से लखनऊ के भी प्रदर्शन को हम देख ही रहे थे, ऐसे में RCB को भी यही उम्मीद होगी की इनके कोच बनने के बाद आरसीबी के भी 16 साल के सूखे को खत्म कर पाने में कामयाब हो जायेंगे।`

ये भी पढ़े: 1st t20 IND vs WI Highlights: पहले ही मुक़ाबले में भारतीय टीम पर भारी पारी वेस्ट इंडीज की टीम, पहला मैच सीरीज में बनाई बढ़त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here