IND VS NED : फिर गरजा किंग कोहली का बल्ला सूर्या के साथ मिलकर उड़ाई नीदरलैंड की धज्जियां

0
1952

नीदरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने एक बार फिर अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया।जिनका साथ निभाते हुए सूर्या कुमार यादव ने भी ऐतिहासिक पारी खेली । विराट कोहली ने पारी की शुरुआत तो धीमी की , जहां पर उन्हें भारतीय पारी को संभालने की जरूरत थी लेकिन जैसे ही विराट की आंखें जमी उन्होंने अपनी क्लासिकल फॉर्म दिखाते हुए चौकों की बरसात कर दी।

India's Virat Kohli and India's Suryakumar Yadav react during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between India and Netherlands at...

कप्तान रोहित शर्मा के बाद बैटिंग करने आने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी आते ही मीकरन की 2 गेंदों पर दो तूफानी चौके लगाकर अपने तेवर नीदरलैंड को दिखा दिए थे । विराट कोहली मैदान में चट्टान की तरह डटे हुए थे । लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों का असली कहर तो पारी के आखिरी 5 ओवर्स से शुरू हुआ

16 वा ओवर करने आए लीडे को अपने आगोश में लेते हुए सूर्या ने पहले दो तूफानी चौके लगाकर उनके होश उड़ा दिए तो फिर कोहली ने भी अपना तूफानी अंदाज दिखाते हुए अपने फेवरेट शॉट से चौका लगाकर इस ओवर से मैच को भारतीय टीम की तरफ झुकाना शुरू कर दिया । कोहली अपना रौद्र रूप धारण कर चुके थे और इसका सामना क्लासेन को करना पड़ा जब कोहली ने उनकी 2 गेंदों पर पहले तो एक खतरनाक चौका और फिर आगे निकलकर ऐसा तूफानी छक्का जड़ा जिसे देखकर पूरा नीदरलैंड्स दहल उठा । उन्होंने 3 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से इस ओवर को अब तक का सबसे बड़ा ओवर बना दिया था।

इसी के साथ विराट (Virat Kohli) ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए महज 37 गेंदों पर एक और ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल दी जिस पर पूरे भारतीय खेमे और स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने खड़े होकर उनकी लिए तालियां बजाई । विराट ने 44 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए थे । तो वहीं दूसरी ओर से सूर्या ने भी ताबड़तोड़ चौके छक्कों की बरसात करते हुए अपना तूफानी अर्धशतक पूरा कर भारतीय टीम को एक विशालकाय स्कोर की तरफ पहुंचा दिया था । सूर्या ने 200 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 51 रन बनाए । इसमें उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया है। इसकी मदद से भारतीय टीम ने 179 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here