World Cup शुरू होने पर नहीं किया गया opening ceremony, IND vs PAK मैच वाले दिन होगा यह सब, पढ़ें कैसा होगा कार्यक्रम ?

0
202

World Cup opening ceremony, IND vs PAK: भारत और पाकिस्‍तान के बीच शनिवार को वर्ल्‍ड कप 2023 का हाईवोल्‍टेज मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस हाईवोल्‍टेज टक्‍कर के लिए पूरी तरह से तैयार है. रोहित शर्मा और बाबर आजम की सेना ने कमर कस ली है. ये मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद का पारा बढ़ाने वाला है, मगर इस मैच से पहले भी अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में धमाल मचेगा, जिसका मंच सज चुका है.

दरअसल भारत और पाकिस्‍तान मैच से पहले नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में बीसीसीआई प्री मैच शो का आयोजन करेगा, जिसमें सिंगर शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह जैसे जाने माने सिंगर रंग जमाने वाले हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी कि मैच से पहले तीनों सिंगर्स स्‍टेडियम में लाइव परफॉर्मेंस देंगे. कई बड़ी हस्तियां भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगी. जिसमें सचिन तेंडुलकर, सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है जो इस मुकाबले में चार चांद लगाने के लिए आने वाले हैं. वहीं बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह के पिता और गृहमंत्री अमित शाह भी इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

इस इवेंट को वर्ल्‍ड कप की ओपनिंग सेरेमनी भी माना जा रहा है. 5 अक्‍टूबर से शुरू हुए क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच इसी स्‍टेडियम में इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया था. दोनों टीमें पिछले वर्ल्‍ड कप की फाइनलिस्‍ट टीम है और उन दोनों के मुकाबले से ही इस वर्ल्‍ड कप की शुरुआत हुई, मगर ओपनिंग मैच से पहले कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी. इस ओपनिंग सेरेमनी की खास बात तो यह है कि इस मैच के दौरान लाइट शो और डांस परफॉर्मेंस भी होगा. IND vs PAK मैच के दौरान 1 लाख 30 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here