IND vs PAK: कब, कहां खेला जाएगा भारत-पाक मैच, क्या होगा मौसम और पिच रिपोर्ट, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

0
315

IND vs PAK: विश्व कप का रोचक शुभारंभ हो चुका है. जहां टीम इंडिया की जीत के रथ को रोक पाना अब तक किसी के भी बस की बात नहीं हुई है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को पूरी तरीके से कुचलते हुए भारतीय टीम जीत के रॉकेट में सवार है. जहां अब यह कारवां बढ चुका है. इस विश्व के सबसे बड़े महा मुकाबले की तरफ जहां हिंदुस्तान के सामने चुनौती लेकर खड़ी है. हमारी जानी दुश्मन पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ..भारत और पाकिस्तान मैच का इंतजार सिर्फ इन दो देशों के लोग नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स को रहता है. उसमें भी भारत पाकिस्तान का मैच वर्ल्ड कप में हो, फिर तो बात कुछ और ही होती है. और यह मैच तो इसलिए भी खास है. क्योंकि यह हिंदुस्तान की सर जमीन पर होने जा रहा है. जिसमें रोमांच तो अपनी सभी हदों को पार करने वाला है .और एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड टूटने के लिए तैयार है.

कितने बजे शुरु होगा मुकाबला ?

आपको बता दे यह एतिहासिक मैच 14 अक्टूबर को सुपर संडे के दिन ढाई बजे से शुरू होने जा रहा है. वह भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. यहां एक लाख 32 हजार लोग एक साथ बैठकर जब भारत भारत के नारे लगाएंगे तब वह लम्हा तो देखने लायक होगा साथ ही इस महा मुकाबले की शुरुआत से थी. पहले ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज और वीवीआईपीज को न्यौता दिया गया है. यानी कि 14 अक्टूबर की रात को अहमदाबाद में तो चार चांद लगने ही बाले है. जिस मैच को कोई भी बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहता है.

यहां मुफ्त में देखें भारत-पाक मैच

ऐसे में आपको बता दें कि इस मैच को टीवी में देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर जाना होगा आप स्टार स्पोर्ट्स 1, 2, 3, एचडी, हिन्दी समेत तमाम क्षेत्रीय भाषाओं के स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच को देख सकते हैं.अगर आप टीवी पर भी इस मैच को नहीं देख पाएंगे तो आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने मोबाइल फोन के ऐप पर भी भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं इसके लिए आपको अपने फोन में सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप को डाउनलोड करना होगा उस ऐप के स्पोर्ट्स सेक्शन में जाकर आप आसानी से इस मैच को देख सकते हैं इसमें खास बात है कि इस बार वर्ल्ड कप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको डि़ज़्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदने की भी जरूरत नहीं होगी आप एक भी रुपया खर्च किए बिना बिल्कुल मुफ्त में इस मैच को देख पाएंगे

कैसा होगा मौसम और पिच रिपोर्ट ? 

तो वही इस मुकाबले में रोमांच तो चरम पर रहने वाला है क्योंकि अहमदाबाद के स्टेडियम में रनों की बारिश होती है यहां जब भी मुकाबला हुआ है तब गेंदबाजों की शामत आई है और बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े स्कोर बनाकर कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है जहां गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिलती है लेकिन खेल के हर पहलू में बल्लेबाज हर तरीके से गेंदबाज पर हावी रहता है यानी की टीम इंडिया के सामने भी इस मुकाबले को जीतने के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 350 रन बनाने की चुनौती रहने वाली है हालांकि यहां चेस करना आसान होता है ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तानियों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता देना पसंद करेंगे हालांकि पाकिस्तान भी कम नहीं है उनके पास भी एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है चलिए अब आपको दोनों टीमों की प्लेइंग 11 के बारे में बता देते हैं

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तानः फखर जमान/अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here