ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे विराट कोहली ?, सामने आई दिल तोड़ने वाली खबर

0
725

ICC World Cup 2023: इस समय दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट क्रिकेट विश्व कप का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है. इस विश्व कप की सबसे बड़ी दावेदार मानी जाने वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट में आग उगल रही है. हमने लगातार अपने तीन मुकाबले जीते हैं और हमारी जीत के रथ में ब्रेक लगाने वाली अभी कोई भी टीम हमारे सामने नहीं आ पाई है. गेंदबाजी में जहां जसप्रीत बुमराह कुलदीप यादव टीम को संभाल रहे हैं. तो वही बल्लेबाजी में टीम का बोझ दो दिग्गज या कहीं टीम इंडिया की बैकबोन रोहित शर्मा और विराट कोहली उठाए हुए हैं. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी 35 के ऊपर की उम्र के हो चुके हैं. भारतीय फैंस इस बात को लेकर काफी दुखी होते हैं कि अब शायद बहुत सालों तक यह दोनों ना खेल पाए.

इसी बीच विराट कोहली के संन्यास को लेकर एक ऐसी उड़ती-उड़ती खबर निकल कर आई जिसने जहां विरोधी टीमों को खुशियों से भर दिया. तो वही 140 करोड़ भारतीयों की तो आंखों में आंसू तक लाने का काम किया. दरअसल यह बात तो किसी से भी नहीं छुपी है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीड की हड्डी है. विरोधी टीम आधा मैच तभी जीत लेती है जब विराट कोहली का विकेट ले लेती है और यह बस तारीफ में कही गई बातें नहीं है. बल्कि इस बात की गवाही खुद विराट कोहली के आंकड़े देते हैं. पिछले एक दशक से विराट कोहली ने टीम इंडिया के बल्लेबाजी का भार बड़े ही शानदार तरीके से संभाला है.

पर वह कब तक इस भार को उठा पाएंगे. इस बात को लेकर काफी चर्चा है. इसका कारण एक बार फिर ओलंपिक बना है दरअसल 2028 के ओलंपिक में क्रिकेट को भी बतौर खेल शामिल कर लिया गया है यानी की 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री हुई है. इससे बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकती है इसीलिए कहा जा रहा है कि विराट कोहली 2028 के ओलंपिक में भी टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं और फिर उसके बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

यह बात तो किसी से भी नहीं छुपी है कि विराट कोहली की फिटनेस लाजवाब है. विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे फिटेस्ट क्रिकेटर हैं. बल्कि सिर्फ टीम इंडिया नहीं पूरी दुनिया के सबसे फिटेस्ट क्रिकेटरों में से एक हैं. लोग दूसरे खिलाड़ियों के छक्के और चौंकों के दीवाने होते हैं विराट कोहली जैसे विकेटों के बीच रनिंग करते हैं. उसके भी कई दीवाने हैं. उनकी फिटनेस को देखा जाए तो वो कमसे-कमसे 4-5 साल और खेल सकते हैं. यानी 2028 तक वो आराम से खेल सकते हैं. आने वाले सालों में ICC के 3-4 ईवेंट हैं विराट कोहली चाहेंगे इनमें से 2-3 तो टीम इंडिया को जितवा के ही जाएँ.

यानी कि सब कुछ सही रहा और इसी तरीके से विराट के बल्ले से रन निकलते रहे तो यह कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली बिना आईसीसी ट्रॉफी के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेंगे और यही हर एक हिंदुस्तानी सच्चे दिल से चाहता है कि वह 2028 ओलंपिक तक खेलते रहे और एक से एक के बाद एक आईसीसी ट्रॉफी जीत कर हिंदुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here