IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ चार बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, कोहली और बुमराह समेत दो अन्य खिलाड़ी हुए बाहर

0
2494

IND vs BAN: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार आगाज किया है. टीम ने अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मुकाबलों में बेहतरीन जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप मैच जीत के साथ आगाज किया था. तो वहीं दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को बड़े ही शानदार तरीके से हराया था. 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को बेहतरीन तरीके से हराकर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना रिकॉर्ड कायम रखा.

इसके बाद अब टीम इंडिया को अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेलना है. पुणे के मैदान में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश होगी. जिनके खिलाफ चुनौती लेना आसान नहीं है. लेकिन अब एक ऐसी खबर निकल कर आई है. जिसकी उम्मीद तो किसी ने नहीं की थी. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया में 4 बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जिनमें शुभमन गिल और विराट कोहली आराम करते हुए दिखाई दे सकते हैं तो वहीं उनके अलावा दो अन्य सुपरस्टार खिलाड़ियों को भी प्लेइंग इलेवन से अपनी जगह जवानी पड़ेगी.

दरअसल वर्ल्ड कप में अब टीम इंडिया को 6 मुकाबले और खेलने हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले उस मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी और अपनी विनिंग स्ट्रीक को कायम रखना चाहेंगे. लेकिन खिलाड़ियों पर दबाव अधिक ना पड़े वही बीमारियों और चोटो से जूझ रहे कुछ खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया जा सके. इसलिए अब प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.

इनमें डेंगू के बाद टीम में शामिल हुए शुभमन गिल और शानदार फार्म में चल रहा है. विराट कोहली का नाम शामिल है. इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी आराम देता हुआ दिख रहा है. पिछले काफी समय से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव भारत के लिए लगातार खेल रहे हैं. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्हें आराम देकर अन्य खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है.

जी हां 19 अक्टूबर को पुणे में खेले जाने वाले बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया में जहां शुभमन गिल, विराट कोहली जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया जा सकता है. तो वहीं उस मुकाबले में टीम के उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो कि वर्ल्ड कप में खेल नहीं पाए हैं. जबकि दुनिया की किसी भी टीम में वक्त प्लेइंग इलेवन के मुख्य खिलाड़ी होते जिसमें सबसे बड़ा नाम मोहम्मद शमी का है जो कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम से एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं.

सूर्यकुमार यादव के साथ भी कुछ ऐसा ही है और इसके साथ ही टीम में ईशान किशन की वापसी हो सकती है. जो कि शुरुआती दो मुकाबलों में खेले थे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए थे. इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन की भी वापसी हो सकती है. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. इन बड़े बदलावों के साथ सभी खिलाड़ियों को मैच की प्रैक्टिस भी मिलेगी और सभी की हालिया फार्म पर रखने का मौका भी मैनेजमेंट के पास रहेगा. जो मुश्किल की परिस्थितियों में टीम के काम आ सकते हैं और भविष्य के लिए यह एक इन्वेस्टमेंट के तौर पर रहने वाला है. क्योंकि यह टूर्नामेंट अभी बहुत लंबा है ऐसे में आराम तो बनता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here