VIDEO : अद्भुत,अविश्वसनीय,असम्भव ऐसा चमत्कार नहीं देखा होगा,गेंद स्टम्प पर लगी गिल्ली उड़ी फिर भी अय्यर NOT OUT

0
2107

पहले टेस्ट मैच में जमकर चमकी है श्रेयस अय्यर की किस्मत।पहले छूटे दो कैच फिर गेंद विकेटों पर लगने के बावजूद नहीं हुए आउट।बांग्लादेशी टीम के साथ साथ हजारों दर्शकों के उड़े होश।हुआ ऐसा चमत्कार सिर पकड़ कर बैठ गए बांग्लादेशी खिलाड़ी।

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyash Iyer) और चेतेश्वर पुजारा धाकड़ बल्लेबाजी कर रहे थे।दोनों के बीच 150 रनों की पार्टनरशिप हुई थी।77 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे सीरियस को किस्मत का भरपूर साथ मिला।दो बार उनके कैच बांग्लादेशी फिल्डर्स ने छोड़े।उसके अलावा तेज गेंदबाज शहादत हुसैन की 39 किलोमीटर प्रति घंटा की उनके खेतों में लगने के बावजूद यह खिलाड़ी आउट नहीं हुआ।

पारी के 84 वें ओवर में इबादत हुसैन गेंदबाजी कर रहे थे।ओवर की पांचवी गेंद पर अय्यर स्ट्राइक पर थे।वह 77 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इबादत की तेज रफ्तार गेंद सीधा आकर सीधा ऑफ स्टंप पर लगती है। गिल्लियां हवा में भी उड़ जाती है ,लेकिन दोबारा विकेटों पर जम जाती है।इसे देखकर हर कोई दंग रह गया था।इतनी तेज गेंद विकेटों पर लगने के बावजूद गिल्लियां जमीन पर नहीं गिरी थी।अय्यर के चेहरे पर मुस्कान थी तो वही बांग्लादेशी खिलाड़ियों के तो होश उड़ गए थे।

नियमों के मुताबिक गेंद लगने के बाद जब गिल्लियां जमीन पर गिरती हैं तभी बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है।क्योंकि गिल्लियां जमीन पर नहीं गिरी थी इस कारण श्रेयस अय्यर को आउट नहीं दिया जा सकता था।इसे देखकर हर कोई हैरान था सभी लोग विकेट के पास आकर उन्हें निहार रहे थे। पर बांग्लादेश अब कुछ नहीं कर सकता था।

हालांकि दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा की किस्मत इतनी अच्छी नहीं थी। तैजुल इस्लाम की गेंद पर पुजारा 90 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं।उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके लगाए थे।पुजारा के आउट होने के बाद अय्यर के साथ मिलकर अक्षर पटेल भारतीय पारी को आगे बढ़ाना शुरू करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here