IND VS NED : सूर्या की तबाही से दहला नीदरलैंड,रिज़वान को पीछे छोड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
2265

टी-20 वर्ल्ड कप के स्टेज पर पहली बार सूर्यकुमार यादव ने बिखेरा अपना जलवा, और अपने अंदाज़ में ही sky ने खेली एक ऐसी छोटी मगर असरदार पारी जिसने कई बड़े बड़े धुरंधरों को पछाड़ दिया है जिसके चलते सूर्या ने इस साल एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो उनके छोटे करियर में सबसे बड़ी उपलब्धि बन गई है तो किस तरह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सूर्यकुमार यादव ने बनाया एक नायाब रिकॉर्ड और अपनी पारी से जीता सभी का दिल जानने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट…

India's Suryakumar Yadav plays a shot during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between India and Netherlands at the Sydney Cricket...

पाकिस्तान के खिलाफ भले ही शानदार शुरुआत करने के बाद अपना इंपैक्ट डालने में नाकाम रहे थे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लेकिन अगले ही मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ सूर्या ऐसा चमका कि उसकी चमक से SCG का मैदान जगमगा उठा.. पहली पारी में जब 84 पर 2 होने के बाद स्काई ने विकेट पर कदम रखा, अपनी पारी की तीसरे और चौथे गेंद पर अपने अंदाज़ में back to back चौके जड़कर सूर्या ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए.. और फिर जैसे ही स्टाइलिश बल्लेबाज ने अपनी पारी में 12वां रन पूरा किया, वैसे ही सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज कर लिया.. जहां पर आपको बता दें इस साल टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन लगाने का रिकॉर्ड स्काई ने अब अपने नाम कर लिया है…

उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान के बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है… इससे पहले मोहम्मद रिजवान 825 t20I रनों के साथ इस सूची में टॉप पर विराजमान थे लेकिन सूर्यकुमार यादव ने सिडनी में ना केवल मोहम्मद रिजवान के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त किया बल्कि इस साल अपना आठवां अर्धशतक पूरा कर एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए T20 फॉर्मेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने का भी करिश्मा कर दिया, 25 गेंदों में सात चौके और आखिरी गेंद पर एक शानदार छक्का जड़कर 204 की स्ट्राइक रेट से सूर्या ने 51 रन जड़ दिए… और एक बार फिर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी फैंस का दिल जीत लिया…. इसके अलावा आपको बता दें इस साल T20 में सबसे ज्यादा रन के अलावा सबसे ज्यादा 50 से ऊपर छक्के और सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में सूर्यकुमार यादव ने भारतीय रिकॉर्ड को अपने नाम किया है….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here