1st t20 IND vs WI Highlights: सीरीज के पहले मुकाबले के लिए जब सिक्का उछला तो भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी और वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और नए कप्तान पॉवेल ने उस गलती को नहीं दोहराया जो गलती वेस्टइंडीज के वनडे टीम के कप्तान होप ने की थी, और पिच के हालातों को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, ऐसे में आपको बता दे की पिछला वनडे मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था जहां भारतीय टीम ने टॉस हराने के बाद भी पहले बल्लेबाजी किया था और वेस्टइंडीज को 200 रन से मात दिया था।

ऐसे में आपको बता दे की पहले बल्लेबाजी करने आए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करने की पूरी कोशिश की मगर नाकामयाब रहे और भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ही ओवर में पहले मायर्स को चलता किया और फिर इसी ओवर में किंग्स को भी चलता किया दोनो खिलाड़ियों ने मिल कर वेस्टइंडीज के लिए 29 रन जोड़े थे, लेकिन तभी आए पूरन जिन्होंने आते ही पहले चहल और फिर अक्षर पटेल को रिमांड पर लिया और भारतीय टीम पर बम की तरह फूटे, वहीं जहां एक तरफ पूरन विषपोट कर रहे थे तो दूसरी तरफ चार्ल्स ने बल्ला चलाने का प्रयास किया और बहती गंगा में हाथ धोने का प्रयास किया, लेकिन तभी उनके बदलते रूप को देख कर भारतीय कप्तान कुलचा के जोड़ी के दूसरे गेंदबाज कुलदीप यादव को गेंदबाजी सौंपी और कुलदीप यादव ने आते ही चार्ल्स को चलता कर दिया जिसके बाद अपने विषपोटक बल्लेबाज का साथ निभाने के लिए कप्तान पॉवेल खुद मैदान पर आए लेकिन पूरन तब तक पवेलियन लौटने का प्लान बना चुके थे और उनको कप्तान हार्दिक ने 41 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया अब कप्तान का साथ निभाने मैदान पर आए हेटम्यार और आते ही गेंद पर टूट पड़े और दोनो तरफ से हो रही पिटाई को रोकने के लिए कप्तान ने 19 वे ओवर में सबसे भरोसे मंद गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एक बार फिर अटैक पर बुलाया और आते ही इस गेंदबाज ने पहले हेटम्यार को अपना शिकार बनाया जो एक चौके के बदौलत 10 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे, और यह गेंदबाज इतने पर ही नही रुका और इसी ओवर के पांचवें गेंद पर पॉवेल को भी 48 रन के निजी स्कोर पर चलता कर वेस्टइंडीज को 149 रन रोकने में कामयाबी दर्ज की।

जीत के लिए मिले 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और इनिंग के तीसरे ही ओवर में शुभमन गिल मात्र 3 रन बना कर वापस पेवेलिकन लौट गए, शुभ्मन गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव को यह उम्मीद थी कि इशान किशन वनडे की तरह ही इस टी20 मुकाबले में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करेंगे और उनका भरपूर साथ देंगे लेकिन सूर्यकुमार यादव के इस उम्मीद पर पानी फेरते हुए इशान किशन मात्र 6 रन बनाए और मैक्कॉय का शिकार होकर वापस पैवेलियन लौट गए, किशन के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं तिलक वर्मा ने आते ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर धावा बोला और छक्के के साथ अपने पारी की शुरुआत करते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को भी चौंका कर रख दिया लेकिन तिलक वर्मा के इस खूबसूरत पारी में उनको जिस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा सपोर्ट की उम्मीद थी वह खिलाड़ी उनका ज्यादा देर तक साथ नही दे सका और 21 रन बना कर वापस पैवेलियन लौट गया आईपीएल के अपने जोड़ीदार सूर्य कुमार यादव के आउट होने के बाद जिम्मेदारी का अहशाह करते हुए तिलक वर्मा ने कुछ देर तो मैदान पर टिक कर बल्लेबाजी की मगर शेफर्ड ने उनको स्लोअर गेंद पर फसा कर हेटम्यार के हाथो बाउंड्री लाइन पर कैच करवा कर वापस पैवेलियन भेज दिया, तिलक वर्मा के 39 रन पर आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ लाजवाब शॉर्ट्स के दर्शन तो करवाए मगर इस शो को आगे नहीं बढ़ा सके और होल्डर ने उनको बोल्ड कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, हार्दिक इस मैच में 19 गेंदे खेल कर मात्र 19 रन बना पाने में कामयाब हो सके थे।

ओपनिंग और मिडिल क्रम के 113 पर सिमट जाने के बाद भर्ती टीम को लक्ष तक ले जाने की जिम्मेदारी लोअर ऑर्डर बल्लेबाजी पर आ टिकी जिसकी सबसे बड़े करी थे 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन लेकिन करी को तोड़ा भारतीय बल्लेबाज अक्षर पटेल ने जिन्होंने संजू सैमसन को 12 रन पर रन आउट तो करवाया ही साथ ही खुद भी 13 रन बना कर वापस पैवेलियन लौट गए और अक्षर पटेल के पवेलियन लौटने के साथ ही भारत की बची खुची उम्मीद भी समाप्त होती देख गेंदबाजों ने अपना पूरा जोड़ लगाया मगर सफल नहीं हो सके खासकर अर्शदीप सिंह जिन्होंने लाजवाब 2 चौके जड़ वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के चेहरे पर से कुछ देर लिए मुस्कान छीन ली मगर अर्शदीप सिंह के पूरे प्रयास के बाबजूद भी भारत यह मुकाबला आखिरी ओवर में 4 रन से हार गई, और इसी के साथ 5 मैचों के सीरीज में वेस्टइंडीज ने 1 मैच जीत कर बढ़त बना ली है।

ये भी पढ़े: Indian team five blunder: यह पांच गलती पड़ी भारत पर भाड़ी, नहीं करते तो नहीं देखना पड़ता हार का मुँह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here