IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा ने बदली भारत की पूरी प्लेइंग 11, जाने किसको मिला मौका !

0
1782

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 2 फरवरी से होने जा रही है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार मिली है। ऐसे में दूसरे मुकाबले में उसकी पूरी कोशिश होगी कि वह वापसी करे और इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बराबरी करें। हालांकि इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के सामने एक बड़ी मुश्किल सामने आ खड़ी हुई है। यह मुश्किल है प्लेइंग इलेवन को चुनने की।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यह तो तय है कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा। क्योंकि रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह किसी ना किसी खिलाड़ी को तो जगह मिलेगी। ऐसे में टीम इंडिया के सामने विकल्प भी हैं, लेकिन उनमे से किस पर रोहित शर्मा दांव लगाएंगे यह कहना मुश्किल है।

दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले सरफराज खान को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वहीं रजत पाटीदार पहले से ही स्क्वाड में थे। दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाज कर रहे हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलेगा इसे लेकर टीम मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। हालांकि, बैटिंग कोच ने इशारा किया है कि सरफराज को बेशक टीम में जगह मिली है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलने की दावेदारी रजत पाटीदार की काफी मजबूत है। ऐसे में यह देखना होगा कि रोहित शर्मा किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: टेस्ट डेब्यू से पहले भावुक हुए रजत पाटीदार, रोहित औऱ कोहली के सम्मान में कहा कुछ ऐसा कि आप भी करेंगे सलाम

टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर लगातार फेल हो रहे हैं। पिछले मैच में दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या इन दोनों को दूसरे मैच से बाहर किया जा सकता है। गिल और अय्यर के टेस्ट में आंकड़े को देखें तो पिछले कुछ मैचों में बहुत ही खराब रहा है। शुभमन गिल पिछले 11 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं। वहीं अय्यर भी पिछली 10 पारियों में ऐसा नहीं कर पाए हैं। इन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए हो सकता है कि दोनों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रख नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

हालांकि, इसकी संभावना काफी कम है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो सरफराज और रजत पाटीदार दोनों को टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

दूसरे टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल/रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान/रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here