PAK VS NZ : बाबर ने कोहली को छोड़ा कोसों पीछे,तोड़ा पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड

0
1788

बाबर आजम ने शतक जड़ने के साथ ही रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाबर आजम ने 161 रन की पारी खेल कर इतिहास रच दिया है.

पाकिस्तानी टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोक कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. बाबर आजम ने रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली और रिकी पोंटिंग जैसे दिक्कत खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसे ही बाबर आजम ने 50 रन का आंकड़ा पार किया. वह इस साल सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं. इस साल बाबर आजम ने 25वा अर्धशतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में कप्तान के तौर पर 24 अर्धशतक 1 साल के अंदर लगाए थे. इस मामले में बाबर आजम ने रिकी पोंटिंग को पीछे की तरफ छोड़ दिया है. इस मामले में अब तीसरे पायदान पर पाकिस्तान के ही पूर्व बल्लेबाज मिसबा-उल-हक है. साल 2013 में हक ने 22 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया था. इस सूची में चौथे पायदान पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली है. विराट कोहली ने एक बार नहीं बल्कि दो बार 21-21 अर्धशतक लगाए थे. विराट कोहली ने साल 2017 और साल 2019 में यह कारनामा किया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने तूफानी पारी खेलते हुए 161 रन की पारी खेली. बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 1 साल के अंदर सबसे ज्यादा रन बना दिए है. युसूफ ने साल में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के लिए बनाये थे. बाबर आजम बहुत ही शानदार फॉर्म में अभी चल रहे हैं. इस साल वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अभी तक 9 मैचों में 1170 रन बनाए हैं. उनके अलावा इस साल जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और उस्मान ख्वाजा ने ही 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here