Arjun Tendulkar ने आलोचकों को दिया अपने बल्ले से मुह तोड़ जवाब, चंडिगढ के खिलाफ खेली तुफानी पारी, हर किसी को किया हैरान

0
42

Arjun Tendulkar: भारत के जाने माने दिग्गज क्रिकेटर और भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों गोवा की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और अपना जलवा बिखेर रहे हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने चंडीगढ़ के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. वह हालांकि अपना शतक जरूर चूक गए लेकिन जिस तरह से उन्होंने तेजतर्रार बल्लेबाजी की उससे सभी प्रभावित हैं. अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 116.67 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे.

अर्जुन तेंदुलकर ने 60 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वह धीरे धीरे अपने शतक की ओर अग्रसर हो रहे थे लेकिन अर्सलान खान की गेंद पर वह गच्चा खा गए. उन्हें कुणाल महाजन ने कैच कर पवेलियन भेजा. मौजूदा सीजन के अपने पहले रणजी मैच में अर्जुन त्रिपुरा के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 21 रन बनाए थे जबकि गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किए थे. इस मुकाबले में गोवा को हार मिली थी. मौजूदा सीजन में गोवा अपनी पहली जीत की तलाश में है.

चंडीगढ़ के खिलाफ गोवा ने अपनी पहली पारी में 600 का आंकड़ा पार कर लिया है. गोवा की ओर से ओपनर सुयश प्रभुदेसाई अपना दोहरा शतक चूक गए. प्रभुदेसाई ने 364 गेंदों पर 197 रन बनाए जिसमें 18 चौके और एक छक्का शामिल है. विकेटकीपर सिद्धार्थ ने 77 रन जुटाए. इस मैच से पहले अर्जुन ने 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 244 रन बनाए थे. इस दौरान उनके खाते में 14 विकेट दर्ज थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Tendulkar (@arjuntendulkar24)

अर्जुन तेंदुलकर के नाम पिछले साल आईपीएल में एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ा था. उन्होंने साल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया. बाएं हाथ के इस पेसर ने पिछले साल आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ओवर में 31 रन लुटा दिए. आईपीएल 2023 के 31वें मैच में अर्जुन पारी का 16 और अपना तीसरा ओवर लेकर आए. उस मैच में पंजाब के कार्यवाहक कप्तान सैम करेन और हरप्रीत भाटिया ने अर्जुन के तीसरे ओवर में 31 रन ठोक डाले.

वह आईपीएल 2023 में किसी गेंदबाज का सबसे महंगा ओवर था. अर्जुन ने इसके साथ गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी जिन्होंने उस सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 31 रन खर्च किए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here