Samit Dravid Video : गेंद और बल्ले से तबाही मचाकर द्रविड़ के बेटे नें किया कमाल, आप भी देंखे समित द्रविड़ कि बल्लेबाजी !

0
49

Samit Dravid Video: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे और वर्तमान में टीम के लिए हेड कोच की भूमिका निभा रहे राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ इन दिनों अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी  खेल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में उनकी बल्लेबाजी करते हुए वीडियो सामने आई हैं. अब उनके गेंदबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. समित कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ फाइनल मैच मे गेंदबाजी की.

कूच बिहार ट्रॉफी का फाइनल मैच मुंबई और कर्नाटक के बीच खेला जा रहा है. इस मैच समित द्रविड़ ने गेंदबाजी करते हुए दो बल्लेबाजों को आउट किया. समित द्रविड़ ने 19 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 60 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. द्रविड़ ने पहले शानदार बल्लेबाजी कर रहे मुंबई के बल्लेबाज आयुष सचिन वर्तक को आउट कराया. सचिन 73 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, दूसरा विकेट समित ने प्रतीक यादव को बोल्ड कर हासिल किया. प्रतीक 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. समित द्रविड़ का गेंदबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

समित द्रविड़ ने इसी टूर्नामेंट में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ कर्नाटक के लिए 98 रन की शानदार पारी खेली थी. समित ने अपनी 98 रनों की शानदार पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया, जिससे कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर को पारी और 130 रनों से हरा दिया. इस पारी के कुछ शानदार शॉट खेलने का समित का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हुआ था. कई फैंस ने समित की बल्लेबाजी तुलना उनके पिता राहुल द्रविड़ से की थी.

कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल मैच में मुंबई की पहली पारी 380 रन पर खत्म हुई. आयुष म्हात्रे ने 180 गेंदों का सामना करते हुए 145 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं, आयुष सचिन वर्तक ने 73 रन बनाए। नूतन के बल्ले से 44 रन निकले. कर्नाटक के लिए समिट द्रविड़(2 विकेट) के अलावा हार्दिक राज ने 4 विकेट झटके. धीरज गौड़ा और अगस्त्य राजू को 1-1 विकेट मिला.

जवाब में खबर लिखे जाने तक कर्नाटक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए लिए हैं. ओपनर कार्तिक 50 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, प्रतीक चतुर्वेदी 98 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनका साथ हर्षिल धर्माणी(नाबाद 82 रन) दे रहे हैं.
 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here