BIG BREAKING : बुमराह के बाद मुंबई को एक और तगड़ा झटका,कप्तान रोहित नहीं खेलेंगे IPL 2023!

0
1043

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 एक बुरे ख्वाब की तरह गुजरा. लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी पिछले सीजन में सबसे आखिरी स्थान पर खत्म करने वाली टीम बनी. अब 16वें सीजन में MI जबरदस्त कमबैक की कोशिश में है. लेकिन सीजन शुरू होने के पहले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के परेशानियों में इजाफा हो गया है.

Ipl 2023 शुरू होने में एक महीने का समय बाकी है, लेकिन MI पहले से ही अपने बड़े खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है. परंतु, अब जो खबर सामने आ रही है उसे मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा सकता है और ये झटका फ्रेंचाइजी को BCCI दे सकती है.

दरअसल इन दिनों क्रिकेट बहुत ज्यादा हो रही है. इसलिए खिलाड़ियों पर वर्क लोड का दबाव काफी बढ़ गया है और खिलाड़ी चोटिल भी खूब हो रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ियों को चोट से बचाने और उनका वर्कलोड कम करने की रणनीति पर BCCI ने एक नया तरीका अपनाया है.

और यह ipl से ही शुरू किया जा सकता है. बीसीसीआई की प्लानिंग के तहत टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ियों को आईपीएल के लंबे सीजन के दौरान ज्यादातर मुकाबलों में वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है.

ऐसे में बीसीसीआई की वर्ल्ड मैनेजमेंट रणनीति के तहत सबसे बड़ी मार मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी को झेलनी पड़ सकती है. क्योंकि MI और टीम इंडिया की कप्तानी दोनों ही रोहित शर्मा संभालते हैं. ऐसे में विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई सबसे पहले भारतीय कप्तान को फिट रखना चाहेगी.

ऐसे में BCCI मुंबई इंडियंस को ये आदेश दे सकती है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लीग के सभी मैचों में न खेल महत्वपूर्ण मैचों में ही खेलें और अपनी फिटनेस का ध्यान रखें. इस संबंध में BCCI और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच मीटिंग हो चुकी है. देखना है कि IPL के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा कितने मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध हो पाते हैं.

बता दे इससे पहले जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर दोनों ही स्टार तेज गेंदबाजों का आईपीएल 2023 में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. वे अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं ऐसे में ऐसे में अगर रोहित शर्मा भी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो मुंबई इंडियंस के लिए यह अब तक का तीसरा और सबसे बड़ा झटका होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here