तलाक की ख़बरों के बाद चहल का हैरान करने वाला बयान,देखिये क्या कहा?

0
1653

यूज़वेंद्र चहल इस समय भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज हैं खासकर क्रिकेट के T20 फॉर्मेट में तो इनका प्रदर्शन भी लाजवाब जवाब रहता है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इतने अच्छे खिलाड़ी को भी T20 वर्ल्ड कप 2021 पर ड्रॉप कर दिया गया था। इंडियन टीम मैनेजमेंट ने उस समय राहुल चहर पर भरोसा दिखाते हुए, उनको T20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया था। इसके बाद अभी यूज़वेंद्र चहल ने उस बात पर अपना बड़ा बयान जारी किया है। आइए जानते हैं कि यूज़वेंद्र चहल ने अपने T20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम में सिलेक्शन ना होने पर क्या बयान जारी किया?

Rohit bhai told me before IPL, 'you might have to bowl in...'' | Cricket - Hindustan Times

 

आपको बता दें उस समय भारतीय टीम की अगुवाई विराट कोहली कर रहे थे। तो वहीं भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री थे । रवि शास्त्री और विराट कोहली को उस समय यही उम्मीद थी, कि राहुल चहर भारतीय टीम के लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकते हैं। लेकिन यह चार भारतीय टीम पर उल्टी पड़ गई। भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप 2021 में पहले तो पाकिस्तान की टीम से पूरी तरह से हार गई और फिर इस T20 वर्ल्ड कप 2021 से ही बहार हो गई।

राहुल चहर की भी T20 वर्ल्ड कप में खूब पिटाई हुई इसके बाद राहुल चहर को टीम में से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और इनकी इसके बाद से कभी भी वापसी नहीं लेकिन यूज़वेंद्र चहल ने उसके पास शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में वापसी कर ली। उस मुश्किल वक्त से गुजरना भारतीय टीम युवा स्टार गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल के लिए बेहद ही मुश्किल था। लेकिन इस बात के लिए कभी भी इन्होंने विराट कोहली या रवि शास्त्री से कोई बात नहीं की लेकिन इसके बाद अब उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में से ध्रुव किए जाने पर अपना रिएक्शन किया है। स्पोर्ट्स यारी से की गई बातचीत के दौरान यूज़वेंद्र चहल ने बताया कि,” मैंने कभी किसी से नहीं पूछा कि क्यों मुझे 2021 वर्ल्ड कप से बाहर किया गया। जो कि यह मेरे कंट्रोल में नहीं था।बुरा लगता है, कि आप वर्ल्ड कप में शामिल नहीं हो। लेकिन उन्हें सोचा होगा कि कोई और मुझसे अच्छा टीम में होगा ।”

इसके आगे यूज़वेंद्र चहल ने बताया है कि ,”आईपीएल में जाने से पहले रोहित भैया ने मुझसे कहा था, कि मुझे खेल के अलग- अलग भागों में और यहां तक की डेथ ओवर में भी गेंदबाजी करनी पड़ सकती है। राहुल सर ने मुझे अपनी फूलर डिलीवरी पर काम करने के लिए भी कहा था। इसलिए जब मैं राजस्थान रॉयल्स की टीम में था तो मैंने संजू से बात की और उन्होंने मेरा सपोर्ट किया और कहा कि आप 1 ओवर गेंदबाजी डेथ ओवर में कर सकते हैं। फिर आपको चाहे कितने भी रन क्यों ना पड़े।”

आपको बता दें अभी भारतीय टीम के सबसे अच्छे लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ही है। यूज़वेंद्र चहल ने इस आईपीएल के बाद भारतीय टीम के लिए ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है। अब यूज़वेंद्र चहल एशिया कप की टीम में भी चुने गए हैं। इसके आगे अक्टूबर से भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप खेलना है उम्मीद है, कि इस बार इस T20 वर्ल्ड कप के लिए युजवेंद्र चहल भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here