CSK vs MI: धोनी रिव्यु सिस्टम ने तोड़ी मुंबई की कमर, टेकने पड़ गए अंपायर को भी घुटने, देखें वीडियो

0
2353

CSK vs MI: चीते की चाल, बाज की नजर और महेंद्र सिंह धोनी के फैसले पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए. आईपीएल के सबसे बड़े मुकाबले में एक बार फिर यह कहावत सच होती हुई नजर आई है. मुंबई के वानखेड़े में कैसे धोनी रिव्यू सिस्टम ने पलट दिया पूरा मैच इस रिपोर्ट में हम आपको देंगे पूरी जानकारी.

शनिवार रात को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नीला समंदर पूरी तरीके से भरा था, पर कप्तानों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम का शोर भी उतना ही सुनाई दे रहा था. टॉस पर भी किस्मत में माही का साथ दिया और चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि मुंबई इंडियंस की शुरुआत तो काफी विस्फोटक रही. पहले 3 ओवरों के अंदर रोहित शर्मा और इशान किशन की जोड़ी ने ताबड़तोड़ प्रहार किए लेकिन जैसे ही चौथे ओवर में तुषार देशपांडे ने रोहित शर्मा का बड़ा विकेट निकाला और फिर सीएसके की गेंदबाजी में स्पिन की एंट्री हुई, मुकाबले का तख्तापलट हो गया.

स्पिनर्स ने पलटा मैच

पहले 6 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट पर 61 रन बना चुकी मुंबई इंडियंस की गाड़ी बड़ी तेजी से सरपट दौड़ रही थी, पर फिर आए सर रविंद्र जडेजा जिन्होंने आते ही अपने पहले ओवर में ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखा दिया और फिर आया वह लम्हा जब महेंद्र सिंह धोनी के एक फैसले ने मुंबई इंडियंस को 440 वोल्ट का तगड़ा झटका दिया.

आठवां ओवर प्रगति पर था मिचेल सैंटनर गेंदबाजी पर थे, और इस ओवर की दूसरी गेंद पर माही ने विकेट के पीछे से कैच की अपील की पर अंपायर ने लेग साइड की तरफ जाती गेंद को वाइड करार दे दिया था. लेकिन फिर धोनी रिव्यू सिस्टम यानी डीआरएस की मांग हुई और रिप्ले मे दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और सूर्यकुमार यादव को पवेलियन की राह देखनी पड़ी. एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का डीआरएस सफल साबित हुआ और अंपायर की गलती पकड़ी गई. इस फैसले ने सीएसके को एमआई के सबसे बड़े बल्लेबाज का विकेट दिलवाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here