CSK vs MI: मैच से पहले नहीं बन रही थी जगह, ऐन मौके पर धोनी ने दिया मौका तो रच दिया इतिहास

0
2352

मुंबई के लड़के ने मुंबई में आकर मुंबई इंडियंस को धोकर रख दिया. वानखेड़े के मैदान पर अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू पर पहले ही मुकाबले में रच दिया एक बड़ा इतिहास. अपने होम ग्राउंड पर धमाकेदार अंदाज में अजिंक्य ने भरी है वापसी की हुंकार.

CSK vs MI: आईपीएल के एल क्लासिको में मुंबई इंडियंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे अनुभवी अजिंक्य रहाणे ने वानखेडे के मैदान पर ऐसी तोड़फोड़ मचाई कि मुंबई इंडियंस की पूरी टीम चारों खाने चित हो गई. लोकल ब्वॉय रहाणे ने विकेट पर तब कदम रखा जब पहले ही ओवर में जेसन बेहरेनडॉर्फ ने कौनवे को खाता खोले बिना पवेलियन पहुंचा दिया था और 158 के रन चेस में चेन्नई की शुरुआत खराब हुई, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे अजिंक्य रहाणे ने इसके बाद ऐसी तबाही मचाई कि पहले 6 ओवरों में ही चेन्नई ने लगभग मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

तीसरे ओवर में जेसन बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर छक्का लगाकर रहाणे ने अपने शानदार फॉर्म में होने का परिचय दिया और फिर आया चौथा ओवर जहां युवा मोहम्मद अरशद खान के सामने रहाने टूटकर पड़े. उस 1 ओवर में ताबड़तोड़ अंदाज में रहाने ने चार लगातार चौके और एक छक्का लगाया और पूरे ओवर में 23 रन जड़ दिए. इसके बाद कैमरन ग्रीन की बारी थी और फिर रिमांड पर पीयूष चावला भी लिए गए. छठे ओवर में चावला की दो लगातार गेंदों पर दो बेहतरीन चौकों के साथ अजिंक्य रहाणे ने सीएसके के लिए डेब्यू पर एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला.

रहाणे ने ठोका आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक

दरअसल चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए अजिंक्य रहाणे ने केवल 19 गेंदों में ही अर्धशतक ठोका और अपनी वापसी पर इस आईपीएल सीजन 2023 का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. रहाणे ने इसी सीजन शार्दुल ठाकुर द्वारा 20 गेंदों में बनाए गए अर्धशतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नायाब कीर्तिमान अपने नाम किया है. इसके अलावा सीएसके के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी अजिंक्य रहाणे ने अपने नाम किया है, इससे पहले सुरेश रैना के नाम 16 गेंदों में पंजाब के खिलाफ चेन्नई के लिए सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड दर्ज है.

27 गेंदों में 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से रहाणे ने 61 रन ठोके और अपनी इस पारी से उन्होंने लगभग-लगभग चेन्नई को जीत की दहलीज पर भी पहुंचा दिया. रहाणे की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को वानखेडे में 5 साल के बाद हर आने में कामयाबी हासिल की लेकिन इस जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने एक बड़ा खुलासा किया है.

दरअसल रहाणे ने बताया कि उनका आखरी समय तक इस मुकाबले में खेलना तय नहीं था. पर ऐन मौके पर मोईन अली के बीमार होने के चलते कप्तान धोनी और हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने उनके ऊपर भरोसा दिखाया और फिर मुंबई का यह बल्लेबाज अपनी टीम के भरोसे पर भी पूरी तरह से खरा उतरने में कामयाब रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here