IPL 2023 Updated Points Table: CSK की जीत के बाद पॉइंट टेबल में आया बदलाव

0
220

IPL 2023 Updated Points Table:CSK ने MI के खिलाफ जीता मैच, अंक तालिका में हुए भारी बदलाव

 

आईपीएल 2023 के इस महा जंग को अपने नाम करते ही CSK के धुरंधरों ने Points table में भी लगाई है लंबी छलांग, जबकि मेजबान MI के लिए हर गुजरते मुकाबले के साथ मुश्किलों में हो रहा है लगातार इजाफा,आखिर MI VS CSK ब्लॉकबस्टर मुकाबले के बाद किस तरह बदल गई है आई पी एल 2023 की Points table, इस समय क्या है सभी टीमों की स्टैंडिंग्स, इस रिपोर्ट में हम आपको देंगे सभी जानकारी

शानदार शनिवार के दूसरे मुकाबले में आईपीएल के 2 सबसे सफल टीम MI और CSK के बीच महा मुकाबला खेला गया, नीले समंदर से वानखेडे का पूरा स्टेडियम भर चुका था लेकिन कप्तानों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी मुंबई में फैन्स के अंदर जोश का माहौल था, टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन पहले 3 ओवर में मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन की जोड़ी ने आते ही ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिए और सीएसके के लिए मुश्किलें खड़ी होनी शुरू हो गई , पर चौथे ओवर से इस मैच का पूरा नक्शा पलट गया, अच्छी लय में चल रहे रोहित शर्मा को तुषार देशपांडे की एक शानदार गेंद ने पवेलियन की राह दिखाई, और फिर 7 से 15 ओवर के बीच सीएसके के स्पिनरों ने अपने जाल में एक-एक कर मुंबई के बाकी बल्लेबाजों को फसाना शुरू कर दिया, 21 गेंदों में 32 रन की धुआंधार पारी खेलकर CSK के लिए खतरा बनते जा रहे ईशान किशन को जड्डू ने चलता किया तो वही मिचेल सैंटनर ने T20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बाहर भेजकर एमआई के खेमे में खलबली मचा दी देखते ही देखते जडेजा ने कैमरन ग्रीन के एक रॉकेट शॉट पर करिश्माई कैच लेकर उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया, और रही सही कसर इनफॉर्म तिलक वर्मा को चलता कर जडेजा ने पूरी कर दी सर रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में केवल 20 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि सेंटनर ने 28 रन देकर दो बड़े शिकार किए जिसके चलते मुंबई इंडियंस की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और ताबड़तोड़ शुरुआत के बावजूद मुंबई की पूरी पारी केवल 157 रनों पर ही निपट गई

हालांकि जवाब में CSK को शुरुआत अच्छी नहीं मिली और पहले ओवर में ही कौनवे खाता खोले बिना पवेलियन चल दिए यहां से मुंबई के पास मुकाबले में थोड़ी बहुत वापसी की उम्मीद जगी लेकिन फिर मैदान पर आया मुंबई के लोकल ब्वॉय अजिंक्य रहाणे का ऐसा तूफान जो अपने प्रहार से MI की उम्मीदों को भी उड़ा कर ले गया पावरप्ले के अंदर चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए रहाणे ने केवल 19 गेंदों में ही अर्धशतक ठोक इस आईपीएल सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया और फिर उनके 27 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी ने CSK को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया दूसरे छोर पर ऋतुराज गायकवाड का शानदार फॉर्म बरकरार रहा 36 गेंदों में उनके बल्ले से 40 रन निकले जबकि शिवम दुबे ने भी इस मुकाबले का सबसे लंबा छक्का लगाया तो वही उनके जाने के बाद अंबाती रायडू ने भी पार्टी ज्वाइन करते हुए 16 गेंदों में 20 रन की नाबाद पारी खेली और बड़े आराम और सुकून से चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 गेंद बाकी रहते इस मुकाबले को अपनी जेब में किया और 7 विकेट से मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर में करारी हार थमाई.

और इसी के साथ 2018 के बाद पहली बार CSK वानखेड़े के मैदान पर मुंबई को हराने में कामयाब हुआ और इस बेहतरीन और ऐतिहासिक जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अंक तालिका में जबरदस्त छलांग लगा ली है, जहां अब तीन मुकाबलों में दो जीत और 4 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉप फोर में अपनी एंट्री कर ली है, और फिलहाल आईपीएल के Points table में सीएसके चौथे पायदान पर मौजूद है जबकि दो मुकाबलों के बाद भी मुंबई इंडियंस अपना खाता खोलने में नाकाम रही है और फिलहाल उनकी टीम Points table में आठवें पायदान पर लटकी हुई है. इसके अलावा अगर पॉइंट टेबल पर एक नजर डालें तो शनिवार को पहले मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को एक तरफा हराकर अपना दूसरा मुकाबला जीता और राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत के साथ ही 4 अंकों के साथ अंक तालिका के शिखर पर अपनी मौजूदगी दर्ज की है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स भी तीन मुकाबलों में दो जीत और 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है वहीं गुजरात टाइटंस अपने पहले दो मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर खड़ी है, वहीं पर सीएसके की भी टॉप 4 में एंट्री हो चुकी है और इसके बाद दो मुकाबले जीतकर पंजाब किंग्स का नंबर आता है जो फिलहाल पांचवें पायदान पर मौजूद हैं वहीं दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स 2 अंकों के साथ छठवें पायदान पर खड़ी है, वही दो मुकाबलों में एक जीत और 2 अंकों के साथ आरसीबी फिलहाल अंक तालिका में सातवें पायदान पर लटकी हुई है जबकि मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद इन तीनों ही टीमों का खाता अभी भी खाली है इसमें से दिल्ली एकमात्र ऐसी टीम है जिसने हार की हैट्रिक लगा दी है..

आप सभी को क्या लगता है क्या इस बार चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो पाएगी या नहीं हमें अपने जवाब नीचे कमेंट करके बताएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here