Dhoni Birthday Special: भारतीय टीम और उसके 7 नंबर की जर्सी में खेलने वाला एक ऐसा खिलाड़ी जिसने कप्तानी संभालते ही पूरे भारतीय क्रिकेट का सूरत ही बदल कर रख दिया। एक ऐसा खिलाड़ी जिसको सीनियर से लेकर जूनियर खिलाड़ी तक सभी सम्मान और प्यार देते है, किसका गुरु तो किसी का यार और हम सभी क्रिकेट प्रेमियों का प्यार महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को अपना 42वा जन्मदिन मना रहे है।

  • सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के mr cool और सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी को सबसे पहला विश सचिन तेंदुलकर ने किया है आपको बताएंगे की उन्होंने विश करते हुए क्या कुछ कहा है क्रिकेट के भगवान ने कप्तान कुल के लिए लेकिन उससे पहले आपको बता दे की सचिन और धोनी के बीच एक अलग रिश्ता है, ऐसे में आपको बता दे की सचिन ही वो पहले खिलाड़ी थे पूरे टीम में जिनको धोनी में भारत का अगला कप्तान दिखा था जी हां आपको बता दे की जब राहुल द्रविड से कप्तानी लेने की बात बीसीसीआई के द्वारा की जा रही थी तब सचिन कप्तानी के दौर में सबसे आगे थे मगर कहा जाता है न को राम को सब पता होता है, तो सचिन भी तो क्रिकेट के राम ही है (राम से हमारा मतलब भगवान है) तो फिर उनको कैसे पता नही चलता की कौन सा खिलाड़ी बेहतरीन तरीके से टीम को आगे ले जा सकता है, और हुआ भी कुछ ऐसा ही सचिन ने धोनी के अपनी कप्तानी छोड़ दी और इस महान खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया और एक वो दिन था और एक आज का दिन धोनी आज भी भारत के सबसे सफल कप्तान है जिन्होंने अपने कप्तानी में सारे ट्रॉफीज जीते है ट्वेंटी ट्वेंटी से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक भाया वनडे वर्ल्डकप, ऐसे में आइए जानते है की धोनी को लेकर क्रिकेट के भगवान ने क्या कुछ कहा है उनके जन्मदिन पर तो सचिन ने धोनी को जन्मदिन विश करते हुए ट्विटर पर लिखा की “मेरी दुआ है की आप अपने हेलीकॉप्टर शॉट के तरह ही उड़ते रहे हैप्पी बर्थडे ms”.

  • सुरेश रैना

सचिन के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम है उनके शागिर्द और धोनी को बड़ा भाई मानने वाले सुरेश रैना का जिन्होंने धोनी को जन्मदिन विश करते हुए ट्वीट किया जिसमे उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमे उन्होंने अपने और धोनी के कुछ पुराने तशवीरों का एक वीडियो बनाया कर साझा किया है और उसमे उन्होंने लिखा है की ” हैप्पी बर्थडे टू माय बिग ब्रदर ms धोनी फ्रॉम शेयरिंग द पिच टू शेयरिंग आवर ड्रीम द बॉन्ड विच वी क्रिएट इज अनब्रेकेबल आगे उन्होंने लिखा की योर स्ट्रैंथ, बोथ एज लीडर एंड फ्रेंड इस गाइडिंग लाइट।” ऐसे में आपको बता दे की रैना को टीम के जगह देने वाले धोनी ही थे और उसके बाद से रैना तब तक टीम के साथ खेलते रहे तब धोनी टीम में थे, और इतना ही नही दोनो खिलाड़ी एक साथ ही आईपीएल भी खेला करते थे।

  • युवराज सिंह

रैना और सचिन के बाद इस लिस्ट में उस खिलाड़ी का नाम आता है जिनका धोनी के साथ खट्टा मीठा रिश्ता रहा है न न रुकिए ये गंभीर नहीं बल्कि युवराज सिंह है उन्होंने इस महान कप्तान को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा किया है जिसमे वो धोनी के साथ बाइक चलाते नजर आ रहे है और फोटो के कैप्शन में लिखते हुए विश किया है और लिखा है की हैप्पी बर्थडे माही और ये वो कुछ तस्वीरें है जो हमारे ग्राउंड की हरकतों को दिखाती है और आगे उन्होंने लिखा की में ये आशा करता हूं की आपका पूरा साल अच्छा गुजरे।

  • हरभजन सिंह

युवराज के बाद हरभजन सिंह ने अपने कप्तान को विश किया और ट्वीट करते हुए लिखा की हैप्पी बर्थडे बाहुबली ms dhoni मेरी दुआ है की आप इसी तरह से इंस्पायर करते रहे और आगे उन्होंने लिखा की मैं आशा करता हूं की आपका दिन शुभ जाए।

ये भी पढ़े: India Practice Session: वेस्टइंडीज के खिलाफ फॉर्म में लौटे रोहित, मगर विराट और अजिंक्य ने किया भारतीय फैंस को निराश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here