IND vs AFG 2nd T20: भारत ने दूसरे T20 मैच में भी अफगानिस्तान को हराया, 2-0 से सीरीज को किया अपने नाम

0
118

IND vs AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच t20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर के मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में भी कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की खतरनाक और चुस्त गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान टीम ने केवल 20 ओवर में 172 रन बना पाई. और पूरी टीम ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से खतरनाक गेंदबाजी का नजारा दिखाते हुए अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटके. तो वहीं अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट अपने नाम किया. साथ ही शिवम दुबे ने भी एक विकेट लिया. अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय ओपनर बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके. यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी एक बार फिर मैदान में फ्लॉप रही. रोहित शर्मा बिना खाता खोले इस मैच में भी पेवेलियन लौट गए.

जिसके बाद टीम की जिम्मेदारी विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के कंधों पर आई. दोनों बल्लेबाज टीम की पारी को संभालने की पूरी कोशिश की. लेकिन विराट कोहली भी केवल 29 रन बना कर नवीन उल हक के शिकार हो गए. भारतीय टीम को दो बड़े झटके बहुत जल्द लग गए. देखकर यह लगने लगा की मैच में रोमांच अभी बचा हुआ है. एक तरफ से यशस्वी जायसवाल मैदान पर धमाल मचा रहे थे. उनके साथ देने के लिए महेंद्र सिंह धोनी के चेले शिवम दुबे बल्लेबाजी करने मैदान पर आए. और इन दोनों ने मिलकर मैदान में ऐसा तूफान मचाया जिसे देखकर अफगानिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह से हैरान रह गए. पहले यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले से दहाड़ लगाते हुए अफगानिस्तान के हर गेंदबाजों को धोया और अपना तूफानी अर्धशतक ठोक दिया.

लेकिन यशस्वी जयसवाल भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके 68 रन बनाकर 34 गेंद पर पांच शानदार चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाएं. लेकिन शिवम दुबे अंत तक बल्लेबाजी करते रहे अफगानिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने पर तुले हुए थे. पहले T20 मैच की तरह इस मैच में भी अपना आक्रामक अंदाज दिखा दिया और भारतीय टीम को केवल 15.4 ओवर में जीत दिला दी. भारतीय टीम इस मैच को भी 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में भी शिवम दुबे ने 32 गेंद का सामना करते हुए 63 रन बनाए और इस पारी में उन्होंने चार गगनचुंबी छक्के और पांच चौके जड़े टीम इंडिया इस जीत के साथ सीरीज को 2-0 अपने नाम कर ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here