ICC World Cup 2023: टीम इंडिया के नेट बॉलर रहे Haris Rauf ने गाया किंग कोहली का गुणगान, बताया कैसे किया था पिटाई

0
417

ICC World Cup 2023: क्रिकेट का महासंग्राम वनडे विश्व कप महज कुछ ही घंटे के इंतजार में शुरू होने वाला है टीम इंडिया के सामने इस बार विश्व का नया बादशाह बनने की बड़ी चुनौती है जिसमें विराट कोहली का अहम किरदार रहने वाला है यह वही खिलाड़ी है जो 12 से भी अधिक सालों से क्रिकेट जगत में राज कर रहा है और इस दौरान उन्होंने न जाने कितने ही गेंदबाजों का करियर तबाह कर दिया जिसमें एक नाम पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस राफ का भी है 2022 T20 वर्ल्ड कप के दौरान 19 में ओवर में हरीश राफ के खिलाफ किंग कोहली के उन दो आतिशी छक्को को कोई आज भी नहीं भुला पाया है और आने वाले कई सालों तक भी नहीं भूला पाएगा जिसने पूरे मुकाबले का रुख ही पलट दिया था

किसी कड़ी में अब तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने उस समय को याद किया है जब उन्होंने विराट कोहली को नेट्स में गेंदबाजी की थी उसे दौरान भी विराट कोहली ने उन्हें ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं दिया था जी हां भारत और पाकिस्तान के बीच की राइवलरी काफी तगड़ी होती है दोनों टीमें जब भी मैदान पर आमने-सामने होती हैं तो फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर रहता है वहीं मैदान पर भी खिलाड़ियों के बीच कई बार गहमगहमी देखने को मिलती है जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं हालांकि पिछले कुछ सालों से दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अब काफी दोस्ताना दृश्य देखने को मिलते हैं हारिस रऊफ भी विराट कोहली की काफी इज्जत करते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दे भारतीय टीम जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तो उस वक्त हैरिश BBL का हिस्सा थे इसी के चलते हारिस रऊफ ने नेट्स में विराट कोहली को गेंदबाजी की थी और अब उन्होंने उस लम्हे को याद किया है हारिस रऊफ के मुताबिक उस समय नेट्स में भी विराट कोहली काफी ज्यादा फोकस्ड थे उन्हें पता था कि मैं कहां पर गेंद डालने वाला हूं

हारिस रऊफ ने कहा – ” जब मैं भारतीय टीम में नेट बॉलर था और विराट कोहली को गेंदबाजी कर रहा था तो मुझे लगा कि विराट कोहली को ये पता था कि गेंद बल्ले को कहां पर हिट करने वाली है, वो काफी फोकस्ड लग रहे थे और इससे पता चलता है कि वो कितने एकाग्र रहते हैं . .नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं विराट कोहली के खिलाफ मैच में गेंदबाजी कर रहा हूं उनका कंट्रोल जिस तरह का था उससे मुझे ये एहसास हुआ कि वो क्यों वर्ल्ड क्रिकेट के इतने बड़े नाम हैं “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here