IND VS AUS : डर गया कप्तान,बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही ले लिया संन्यास

0
1450

ऑस्ट्रेलिया की टीम को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान ने ले लिया अचानक से संन्यास. ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास ले लिया है.

एरोन फिंच (Aaron Finch) ने ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है. एरोन फिंच ने खराब प्रदर्शन के चलते पिछले साल वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था. अब उनका और भी ज्यादा खराब प्रदर्शन देखने को मिला जिसके कारण उन्होंने सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. एरोन फिंच ने साल 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. लेकिन अब साल 2023 में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है.

एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से संन्यास लेते समय मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रिपोर्ट से बातचीत करते हुए इस चीज का ऐलान कर दिया उन्होंने कहा यह महसूस करते हुए कि मैं अगले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 तक नहीं खेलूंगा, अब मेरे संन्यास का यही सही समय है। जिससे टीम को उस टूर्नामेंट के लिए रणनीति बनाने के लिए समय भी मिल सके.

आपको बता दें एरोन फिंच ने बिग बेस लीग में खेलने के दौरान कहा था कि वह बिग बेस लीग समाप्त हो जाने के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. इस बार एरोन फिंच ने बिग बैश लीग में 39 की औसत से 428 रन बनाए. एरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2021 के T20 वर्ल्ड कप को अपने नाम हासिल किया था.

आपको बता दें एरोन फिंच ने t-20 इंटरनेशनल में 103 मैच खेले है, जिसमें से 76 मैच में उन्होंने देश की कप्तानी की थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए है। फिंच ने 35 की औसत और 143 की स्ट्राईक रेट से 3120 रन बनाये हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड भी फिंच के ही नाम है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में 172 रन की पारी खेल रखी है। इसके अलावा 146 वनडे मैच की 142 पारियों में 39 की औसत से 5406 रन बनाए है। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टेस्ट मैच भी खेल रखे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here