IND VS BAN : अंपायर ने की बेईमानी,पुजारा को दिया गलत OUT तो अंपायर पर भयंकर गुस्सा हुए विराट

0
1695

अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए चेतेश्वर पुजारा (Chetheshwar Pujara) बांग्लादेश की जोरदार अपील पर अंपायर ने सुनाया भारत के खिलाफ फैसला।नॉट आउट दिख रहे थे पुजारा उसके बावजूद भारतीय टीम के साथ हुई नाइंसाफी।

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी।शुभ्मन गिल और राहुल के शुरुआती झटकों के बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी मैदान पर थी।30.3 ओवरों में भारतीय टीम ने 72 रन बना लिए थे। 31 वे ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय टीम के साथ बेईमानी के मामले ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला दिया है।

ताजुल इस्लाम की गेंद पुजारा के बल्ले का किनारा लेते हुए शॉर्ट लेग पर खड़े मोमिनुल हक के हाथों में चली गई।बांग्लादेश ने खुशी से झूमते हुए इस विकेट का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया।पहली बार देखने पर कोई भी फैसला कर पाना बेहद मुश्किल था।यह कैच इतना अस्पष्ट था कि ग्राउंड अंपायर ने इस फैसले को थर्ड अंपायर के पास भेज दिया।साथ ही उन्होंने इस पर सॉफ्ट सिग्नल आउट दे दिया , यहीं पर भारतीय टीम के साथ नाइंसाफी की शुरुआत हुई।

थर्ड अंपायर ने जब स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर इसका रिप्ले दिखाया तो उसमें भी दृश्य साफ नजर नहीं आ रहे थे।थर्ड अंपायर के लिए भी यह कह पाना बेहद मुश्किल था कि गेंद सीधा हाथों में गई है या पहले जमीन में छू गई है।

सही तस्वीर ना मिलने के कारण थर्ड अंपायर के पास कनक्लूसिव एविडेंस के अलावा कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं था।ऐसे में उन्होंने ग्राउंड अंपायर के फैसले का सम्मान किया और चेतेश्वर पुजारा को आउट करार दे दिया गया।

भारतीय टीम के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका था।यदि ग्राउंड अंपायर उस सॉफ्ट सिग्नल को नकार देते तो चेतेश्वर पुजारा अपना विकेट बचा सकते थे।अंपायर का गलत फैसला भारतीय टीम के विपक्ष में चला गया।चेतेश्वर पुजारा 55 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 24 रन बनाकर आउट हुए।बांग्लादेश के बनाए गए 227 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 76 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here