IPL 2024 Points Table : बेंगलुरु की हार के बाद बदल गया पूरा अंकतालिका, कौन बना नंबर 1, कौन है सबसे नीचे

0
23

IPL 2024 Points Table :आईपीएल 2024 का सबसे रोमांचक और अनएक्सपेक्टेड मुकाबला तो बेंगलुरु और लखनऊ के बीच चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला गया शुरू में तो ऐसा लगा था कि बेंगलुरु की टीम यहां पर आसानी से चैंपियन बनेगी बेंगलुरु फैंस ने उनकी इतनी हाइप बनाई थी कि बेंगलुरु को कोई हरा ही नहीं सकता लेकिन सपने और हकीकत में कितना डिफरेंस होता है यह आज राहुल की लखनऊ ने बेंगलुरु और उनके चाहने वालों को बताया …ना केवल पहले अपनी कातिलाना बल्लेबाजी से आरसीबी के गेंदबाजों को नानी याद दिला दी 20 ओवर में ही 181 रन ठोक डालें तो शायद बेंगलुरु फैंस को अभी भी लगा था कि यह तो बहुत छोटा सा लक्ष्य है हमारे बल्लेबाज तो आसानी से इसे चेज कर जाएंगे लेकिन यह केवल उनकी एक गलतफहमी थी

जो मयंक यादव ने दूर कर दी और 155 किलोमीटर की रफ्तार से ऐसी तबाही मचाई की अकेले ही बेंगलुरु के पूरे टॉप ऑर्डर को समेट दिया नतीजा हुआ कि बेंगलुरु आईपीएल 2024 की पहली ऐसी टीम बनी जो ऑल आउट हुई है न केवल बेंगलुरु लगातार दो मैच अपने घर में हार गई बल्कि बेंगलुरु ने तो अपनी नाक अपने घर पर ही कटवा दी और 28 रनों से लखनऊ ने न केवल यह मुकाबला जीता बल्कि अब तो प्वाइंट्स टेबल में ऐसा बवाल मचाया है कि बेंगलुरु क्या मुंबई से लेकर दिल्ली और चेन्नई को भी 440 वोल्ट का झटका लगा है

जी हां दोस्तों अंक तालिका के बारे में बात करें तो सबसे नीचे मुंबई इंडियंस की टीम मौजूद है जिन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने तीनों मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके जीरो अंक है और जानकर आपका दिल भी टूट जाएगा की मुंबई ही ऐसी टीम है जो अब तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है यानी की पांच बार की डिफेंडिंग चैंपियन को अब कोई नया चमत्कार ही प्लेऑफ की रेस में बनाए रख सकता है वही इनका नेट रन रेट नेगेटिव में 1.42 है

तो वही रोहित शर्मा के साथ उनके सच्चे दोस्त विराट कोहली भी आसपास ही मौजूद है जी हां लखनऊ से पिटने के बाद अब 9 नंबर पर बेंगलुरू की टीम मौजूद है जिन्होंने कुल चार मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने एक जीत और 3 मैच में करारी हार का सामना किया है जिसके चलते उनके केवल दो अंक हैं यानी कि बेंगलुरु की शुरुआत तो बिल्कुल भी अच्छी नहीं हुई है यहां तक की इनका नेट रन रेट नेगेटिव में 0.88 है यानी कि बेंगलुरु भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की तरफ कदम बढ़ा चुकी है

तो वहीं आठ नंबर पर पंजाब की टीम मौजूद है जिन्होंने 3 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने एक जीत और दो हार का सामना किया है जिसके चलते उनके भी मात्र दो अंक हैं हालांकि बेंगलुरु को पीछे छोड़ने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि उनका नेट रन रेट फिलहाल में नेगेटिव में 0.33 मौजूद है जो बेंगलुरु से बेहतर है लेकिन पंजाब ने भी उम्मीद के मुताबिक खराब प्रदर्शन किया है

तो वहीं सात नंबर पर दिल्ली की टीम मौजूद है जिन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने एक मैच में जीत और दो मैच में हार का सामना किया है और उनके पास भी केवल दो ही अंक आ पाए हैं लेकिन फिर वही आ जाता है रन रेट के चलते उन्होंने पंजाब और बेंगलुरु को पीछे छोड़ इस पायदान पर कब्जा जमाया है इनका नेट रन रेट नेगेटिव में 0.016 है जो इतना बेहतर तो नहीं है लेकिन फिर भी दिल्ली प्लेऑफ की मजबूत दावेदार नजर आ रही है

तो वही नीचे मौजूद सभी टीमों में से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने के मामले में 6 नंबर पर हैदराबाद की टीम मौजूद है जिन्होंने अब तक तीन मैच खेले हैं इस दौरान भले ही वह दो मैच हारे हो लेकिन उन्होंने एक जीत भी कमाई है और वह भी बड़े अंतर से जिसके चलते उनके दो अंक हैं वही उनका रन रेट सबसे बेहतर + 0.204 है जो उन्हें प्लेऑफ का सबसे बड़ा दावेदार बना रहा है यानी कि हैदराबाद को फिलहाल तो पॉइंट कमाने पर फोकस करना है रन रेट उन्होंने पहले से ही सुधार रखा है अब बात करते हैं प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर मौजूद टॉप 5 टीमों की तो

पांच नंबर पर फिलहाल गुजरात की टीम मौजूद है जिन्होंने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं इस दरमियान उन्होंने दो मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है उन्होंने कुल चार अंक कमाए हैं इस दौरान इनका नेट रन रेट भी फिलहाल की स्थिति में – 0.738 मौजूद है जो उनके लिए एक चिंता की बात साबित हो सकता है इसमें सुधार करना उनके लिए बहुत जरूरी है

तो वहीं बेंगलुरु को पीट कर अब चार नंबर पर फिलहाल लखनऊ की टीम आ चुकी है जिन्होंने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने दो मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके चार अंक हैं और बेंगलुरु के खिलाफ मिली जीत ने उन्हें काफी फायदा भी दिया है जहां उनका नेट रन रेट पॉजिटिव में 0.485 का हो चुका है तो वहीं तीसरे नंबर पर धोनी की चेन्नई की टीम मौजूद है जिन्होंने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने दो मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके भी अब चार अंक हैं हालांकि इस बीच इनका नेट रन रेट पॉजिटिव में 0.97 है जो उन्हें भविष्य में काफी फायदा देने वाला है और चेन्नई प्लेऑफ की बहुत बड़ी दावेदार नजर आ रही है

तो वहीं दूसरे नंबर पर कोलकाता की टीम मौजूद है जिन्होंने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है जिसके चलते उनके चार अंक है इसके चलते इनका नेट रन रेट पॉजिटिव में 1.07 मौजूद है और वह सभी टीमों को पीछे छोड़ने में कामयाब हुई है जो उनके लिए बड़ी खुशखबरी नजर आ रही है लेकिन दोस्तों कोलकाता केवल इकलौती टीम नहीं है जिसने अब तक कोई मैच नहीं हारा है बल्कि अब एक ऐसी टीम भी है जिसने लगातार अपने तीन मैच जीत लिए हैं और वही प्वाइंट टेबल में नंबर वन भी है

जी हां दोस्तों आप सबसे ऊपर बेताज बादशाह की तरह विराजमान है राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूद है जिन्होंने लगातार 3 मैच खेले और तीनों में एक तरफा जीत हासिल करी और एक साथ 6 अंक कमा लिए हैं जो और टीमों से सबसे ज्यादा है जिसके चलते इनका नेट रन रेट पॉजिटिव में 1.24 है यानी कि राजस्थान को पीछे छोड़ने के लिए बाकी टीमों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी और अब तक राजस्थान ने सभी काम बिल्कुल सही किए हैं

तो वही प्वाइंट्स टेबल के बाद अब ऑरेंज कैप के बारे में बात करें तो सबसे ऊपर विराट कोहली 203 रन के साथ मौजूद है तो वहीं दूसरे नंबर पर रियान पराग 181 और हेनरिक क्लासेन तीसरे नंबर पर 167 रन के साथ मौजूद है तो वहीं पर्पल कैप में सबसे ऊपर मुस्तफिजुर रहमान 7 विकेट के साथ मौजूद है तो वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर मयंक यादव और यजुवेंद्र चहल 6-6 विकेट के साथ मौजूद है तो वहीं सिक्सर किंग में हेनरिक क्लासेन सबसे ऊपर 17 छक्के के साथ मौजूद है तो वही रियान पराग और निकोलस पूरन दूसरे और तीसरे नंबर पर 12-12 छक्के के साथ मौजूद है यानी की मुकाबला तो कांटे का हो रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here