Mayank Yadav: IPL 2024 में मयंक यादव का धमाका, सबसे तेज गेंद फेंककर तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मची खलबली

0
23

IPL 2024:  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की तरफ से खेल रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव की गति का एकबार फिर से कमाल देखने को मिला। आईपीएल डेब्यू मैच में मयंक ने 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, वहीं वह लगातार 150 प्लस की गति से बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए थे। वहीं मयंक ने अब आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मयंक ने पिछले मुकाबले में अपनी सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मयंक ने इस मुकाबले में अपने दूसरे ओवर में 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी।

आरसीबी के खिलाफ मैच में मयंक यादव की तेज गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 14 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए। मयंक ने इस मैच आरसीबी टीम के 2 स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन को शिकार बनाया इसके अलावा रजत पाटिदार भी मयंक की गति के आगे घुटने टेकते हुए दिखाई दिए। मयंक ने अब तक आईपीएल के इस सीजन में 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने दोनों ही मैचों में मिलाकर लगभग 17 गेंदें ऐसी फेंकी हैं, जिनकी गति 150 प्लस देखने को मिली है।

मयंक यादव को लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला था। उस मैच में मयंक की गति ने लखनऊ की टीम को मुकाबले में लाने में अहम भूमिका अदा की थी, साथ उन्होंने विकेट भी हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता था। मयंक यादव अब इस सीजन में 2 मैचों के बाद 6.83 के औसत से 6 विकेट हासिल करने के साथ सबसे पर्पल कैप की रेस में मुस्ताफिजुर रहमान के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here