DC vs KKR : कोलकाता ने तोड़ा बैंगलुरु का रिकॉर्ड, सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी और रसेल ने खेली तूफानी पारी

0
20

DC vs KKR, IPL 2024 16th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम होने वाला हैं, क्योंकि उनकी शुरूआत अभी तक बेहद खराब रही है.

इस सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स शुरूआती दोनों मैच जीत चुकी है और 4 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. जबकि, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 3 में से महज 1 मैच ही जीता है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स जीत की लय को फिलहाल खोज रहे हैं. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 272 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नारायण ने सबसे ज्यादा ताबड़तोड़ 85 रनों की पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 273 रन बनाने हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here