IPL 2024 Points Table : दिल्ली की हार के बाद बदल गया पूरा अंकतालिका, कौन बना नंबर 1, कौन है सबसे नीचे

0
23

IPL 2024 Points Table : विशाखापट्टनम के मैदान पर आईपीएल 2024 का सबसे रोमांचक और खतरनाक मुकाबला खेला गया जिसमें ऐसे ट्विस्ट और टर्न आए जिसकी उम्मीद तो शायद किसी को भी नहीं थी जहां कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और फिर तो लिखा गया है एक नया इतिहास सबसे पहले तो बल्लेबाजी करने उतरे सुनील नरीन ने 39 गेंद पर 85 रन ठोक डालें रघुवंशी ने 27 गेंद पर 54 रनों का योगदान अपने डेब्यू मैच में ही दिया और पूरी महफिल लूट ली अंत में रसाल के 19 गेदो पर 41 और रिंकू के 8 गेंद पर 26 रनों की बदौलत कोलकाता ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 20 ओवर में 272 रन बनाकर खड़ा कर दिया और बेंगलुरु के महा रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया

चौके छक्को की आंधी में दिल्ली का मनोबल तो पहले ही चूर चूर हो चुका था इसका पीछा करते हुए दिल्ली ने अपना पूरा जोर लगा लिया लेकिन फिर भी उनकी पूरी की पूरी टीम 17.2 ओवर में 166 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और 106 रनो से कोलकाता ने ना केवल आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी जीत अपने नाम की बल्कि अब तो प्वाइंट्स टेबल में ऐसा बवाल मचाया है कि दिल्ली क्या मुंबई से लेकर राजस्थान और चेन्नई को भी 440 वोल्ट का झटका लगा है

जी हां दोस्तों अंक तालिका के बारे में बात करें तो सबसे नीचे पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम मौजूद है जिन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने तीनों मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके जीरो अंक है और जानकर आपका दिल भी टूट जाएगा की मुंबई ही ऐसी टीम है जो अब तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है यानी की पांच बार की डिफेंडिंग चैंपियन को अब कोई नया चमत्कार ही प्लेऑफ की रेस में बनाए रख सकता है वही इनका नेट रन रेट नेगेटिव में – 1.42 है

वहीं अब 106 रनों से हार का सामना करने के बाद दिल्ली को काफी नुकसान हुआ और सातवें पायदान से दिल्ली गिरते गिरते नवे पायदान पर आ चुकी है जिन्होंने अब तक चार मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने तीन मैच में हार का सामना किया है और एक मैच में जीत दर्ज की है जिसके चलते उनके मात्र दो अंक हैं और इस मैच में कोलकाता के खिलाफ 106 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करने के कारण उनका नेट रन रेट भी काफी ज्यादा खराब हो गया है जिसके चलते इनका नेट रन रेट नेगेटिव में -1.34 है जो उन्हें आगे जाकर बहुत ज्यादा तकलीफ देने वाला है

तो वहीं बिना कुछ किया बेंगलुरु को तोहफा मिला है जहां आठ नंबर पर आरसीबी की टीम आ चुकी है जिन्होंने भी अब तक कुल चार मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने एक मैच में जीत हासिल की है और तीन मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके दो अंक है और उनका नेट रन रेट भी नेगेटिव में -0.87 है हालांकि यह दिल्ली से बेहतर है तभी तो बैठे-बैठे बेंगलुरु एक स्थान ऊपर उछल कर पहुंच चुकी है

तो वहीं 7 नंबर पर पंजाब की टीम मौजूद है जिन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने एक जीत और दो हार का सामना किया है जिसके चलते उनके भी मात्र दो अंक हैं हालांकि बेंगलुरु को पीछे छोड़ने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि उनका नेट रन रेट फिलहाल में नेगेटिव में – 0.33 मौजूद है जो बेंगलुरु से बेहतर है लेकिन पंजाब ने भी उम्मीद के मुताबिक खराब प्रदर्शन किया है

तो वही नीचे मौजूद सभी टीमों में से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने के मामले में 6 नंबर पर हैदराबाद की टीम मौजूद है जिन्होंने अब तक तीन मैच खेले हैं इस दौरान भले ही वह दो मैच हारे हो लेकिन उन्होंने एक जीत भी कमाई है और वह भी बड़े अंतर से जिसके चलते उनके दो अंक हैं वही उनका रन रेट सबसे बेहतर + 0.204 है जो उन्हें प्लेऑफ का सबसे बड़ा दावेदार बना रहा है यानी कि हैदराबाद को फिलहाल तो पॉइंट कमाने पर फोकस करना है रन रेट उन्होंने पहले से ही सुधार रखा है अब बात करते हैं प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर मौजूद टॉप 5 टीमों की तो

पांच नंबर पर फिलहाल गुजरात की टीम मौजूद है जिन्होंने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं इस दरमियान उन्होंने दो मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है उन्होंने कुल चार अंक कमाए हैं इस दौरान इनका नेट रन रेट भी फिलहाल की स्थिति में – 0.738 मौजूद है जो उनके लिए एक चिंता की बात साबित हो सकता है इसमें सुधार करना उनके लिए बहुत जरूरी है

तो वहीं बेंगलुरु को पीट कर अब चार नंबर पर फिलहाल लखनऊ की टीम आ चुकी है जिन्होंने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने दो मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके चार अंक हैं और बेंगलुरु के खिलाफ मिली जीत ने उन्हें काफी फायदा भी दिया है जहां उनका नेट रन रेट पॉजिटिव में +0.485 का हो चुका है

तो वहीं तीसरे नंबर पर धोनी की चेन्नई की टीम मौजूद है जिन्होंने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने दो मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके भी अब चार अंक हैं हालांकि इस बीच इनका नेट रन रेट पॉजिटिव में +0.97 है जो उन्हें भविष्य में काफी फायदा देने वाला है और चेन्नई हमेशा की तरह इस बार भी प्लेऑफ की बहुत बड़ी दावेदार नजर आ रही है

तो वही कोलकाता की जीत से अब राजस्थान को काफी नुकसान हुआ और उनसे उनके नंबर वन पायदान की गद्दी छीन ली गई है जहां नंबर दो पर अब राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूद है जिन्होंने अब तक तीन मैच खेले और तीनों में विजय पताका लहराई है जिसके चलते उन्होंने 6 अंक भी कमाए हैं तो वही उनका अगर रेट भी प्लस 1.249 का है हालांकि यह उन्हें नंबर वन बनाए रखने के लिए काफी नहीं था लेकिन अब कोलकाता ने 272 रन बना कर ना केवल इतिहास लिखा है बल्कि पूरी अंक तालिका में नंबर वन पायदान पर भी कब्जा जमाने वाली यह टीम बन चुकी है

जी हां दोस्तों अब सबसे ऊपर बेताज बादशाह की तरह विराजमान है कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जिन्होंने लगातार 3 मैच खेले और तीनों में एक तरफा जीत हासिल करी और एक साथ 6 अंक कमा लिए हैं जो और टीमों से सबसे ज्यादा है जिसके चलते इनका नेट रन रेट पॉजिटिव में +2.51 है और उन्हें 106 रनों से जीत मिलने का काफी ज्यादा फायदा हुआ है यानी कि कोलकाता को पीछे छोड़ने के लिए बाकी टीमों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी और अब तक कोलकाता ने सभी काम बिल्कुल सही किए हैं

तो वही प्वाइंट्स टेबल के बाद अब ऑरेंज कैप के बारे में बात करें तो सबसे ऊपर अब विराट कोहली 203 रन के साथ मौजूद हैं तो वहीं रियान पराग 181 रन के साथ दूसरे नंबर पर है वही तीसरे नंबर पर हेनरिक क्लासेन 167 रन के साथ मौजूद है तो वही पर्पल कैप की लिस्ट के बारे में बात करें तो सबसे ऊपर मुस्तफिजुर रहमान 7 विकेट के साथ मौजूद है तो वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर मयंक यादव और यजुवेंद्र चहल 6-6 विकेट के साथ मौजूद है अब सिक्सर किंग के बारे में बात करें तो सबसे ऊपर हेनरिक क्लासेन 17 छक्के के साथ मौजूद है तो वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रियान पराग और सुनील नारायण 12-12 छक्के के साथ मौजूद है हालांकि अभी इस लिस्ट के अंदर काफी ज्यादा बदलाव होने की आगे संभावना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here