IND vs ENG 2nd Test : दूसरे टेस्ट के पहले दिन शतक ठोक कर जयशवाल ने तोड़े ये तीन महां रिक़ॉर्ड, धोनी, रोहित को भी छोड़ा पिछे

0
47

IND vs ENG 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचो की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है इस मैच की पहली पारी में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया और कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए यशस्वी के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक था जबकि भारतीय धरती पर टेस्ट में यह उनका पहला शतक था उन्होंने पहली पारी में अपना शतक 151 गेंदों पर पूरा किया इस दरमियान उन्होंने 12 चौके तो वही तीन तूफानी छक्के भी लगाए थे

उसके बाद भी उनकी धाकड़ बल्लेबाजी जारी रही उन्होंने 150 रनों का जादुई आंकड़ा पार किया और उसके बाद भी इनका बल्ला रुकने का नाम नहीं लिया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया खुद 179 रन बनाए और टीम को 93 ओवर मे 336 रनो तक पहुचा दिया .

यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाने के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने उन्होंने यह कमाल 22 साल 36 दिन की उम्र में किया हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज यशस्वी ही हैं और उन्होंने साल 2023 में वेस्टइंडीज में यह कमाल 21 साल 196 दिन की उम्र में किया था

इसके अलावा यशस्वी जायसवाल विशाखापत्तनम में शतक लगाने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए इससे पहले यह कमाल कोहली, रोहित, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, एमएस धोनी, पुजारा और केएल राहुल कर चुके हैं अब यशस्वी भी इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए यहां पर भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 शतक विराट कोहली ने लगाए हैं जबकि 3 शतक के साथ रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर है यानी कि उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों की सूची में अपना नाम बड़े ही शान से शामिल करवा लिया है

इसके साथ ही आपको जानकर गर्व होगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकिल में यशस्वी जयसवाल 500 रन बनाने वाले इकलौते भारतीय और एशियाई बल्लेबाज है उनके अलावा और कोई खिलाड़ी अब तक यह मुकाम हासिल नहीं कर पाया है यानी कि एक ही पारी में यशस्वी जायसवाल ने दुनिया भर के रिकॉर्ड अपनी झोली में शामिल कर डाले हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here