IND vs ENG 2nd Test : यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक ठोक बनाया नया किर्तिमान, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

0
237

IND vs ENG 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम के मैदान पर दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था. इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला की. लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही 89 रनों के स्कोर पर भारत के दो बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए. लेकिन यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा दिखाया. उन्होंने एक के बाद एक इंग्लैंड के हर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टीम इंडिया के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया.

इनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था. देखते ही देखते उन्होंने दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन बेहतरीन शतक जड़ा दिया. इसके बाद भी वह रुक नहीं लगातार अंग्रेजों की कुटाई कर रहे थे. एक तरफ से टीम इंडिया का विकेट गिर रहा था तो दूसरी तरफ जायसवाल मैदान पर टिके हुए थे. जयसवाल ने इंग्लैंड के हर गेंदबाजों का डटकर सामना किया और भारतीय टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेटे हुए स्कोर को आगे बढ़ाया. देखते ही देखते उन्होंने अपना 150 रन पूरा कर लिया. इसके बाद भी इनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था. शोएब बशीर से लेकर जो रूट यहां तक की रेहान अहमद और एंडरसन हर गेंदबाजों पर टूटकर वार किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक जायसवाल ने 179 रन बना लिए थे.

अपने दोहरा शतक की काफी करीब थे. लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो एक बार फिर जायसवाल इस अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. और इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिए. आते ही उन्होंने चौके छक्के लगाकर टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ाया बल्कि घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तूफानी दोहरा शतक ठोक दिया.  दोहरा शतक लगाने के बाद भी वह रुकने का नाम नहीं लिए लेकिन इंग्लैंड कि तरफ से 107 वां ओवर फेकने आए एंडरसन ने अपने ओवर की पाचवी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच पकड़वा कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया जयसवाल 290 गेंदों पर 209 रन बनाकर पवेलियन लौट गए इस पारी में उन्होने 7 छक्के और 19 छक्के जड़ें

भारत के लिए टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

भारत के लिए टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर विनोद कांबली के नाम है। उन्होंने 1993 में 21 साल और 35 दिन की उम्र में यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ किया था। जायसवाल का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। वह भारत की ओर से टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं।

भारत के लिए टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले लेफ्टी बल्लेबाज

यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा सौरव गांगुली, विनोद कांबली और गौतम गंभीर ने किया है।

भारत के लिए मेडिन 200 रन बनाने के लिए सबसे कम पारियां

भारत के लिए मेडिन 200 रन बनाने के लिए सबसे कम पारियां करुण नायर (3 पारियां) ने ली हैं। हालांकि अब इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल का नाम भी जुड़ गया है। यशस्वी ने अपना मेडिन दोहरा शतक 10 पारियों में जड़ा है। उनसे ऊपर चेतेश्वर पुजारा (9 पारियां), सुनील गावस्कर (8 पारियां), मयंक अग्रवाल (8 पारियां) और विनोद कांबली (4 पारियां) हैं।

सचिन-सहवाग की लिस्ट में हुए शामिल

भारत के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 24 खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगाया है। इसमें दिग्गज वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा आदि खिलाड़ियों का नाम शामिल है। वहीं अब जायसवाल भारत के लिए टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले 25वें खिलाड़ी बन गए हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here