IND vs ENG: ऑली पॉप और जसप्रीत बुमराह के बीच मैदान में हुईभयंकर लड़ाई, बुमराह ने लिया बदला !

0
300

IND vs ENG: हैदराबाद के मैदान पर इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच में टीम इंडिया आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी सभी को लगा था कि हम तीसरे दिन ही जीत जाएंगे लेकिन भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड के लिए मुश्किल घड़ी में उभरते हुए सितारे ऑली पॉप चैंपियन की तरह निकल कर आए उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अकेले दम पर पूरे मैच का रुख पलट दिया.

इस खिलाड़ी ने लोन वॉरियर की तरह भारतीय गेंदबाजों का न केवल सामना किया बल्कि भारतीय शरजमी पर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा और तीसरे दिन टीम इंडिया को जीत हासिल नहीं होने दी अंत तक नाबाद रहते हुए उन्होंने इंग्लैंड को 126 रनों की लीड भारतीय टीम पर दिलवाई और इंग्लैंड को 77 ओवरों में 316 रनों तक पहुंचा दिया जहां वह 17 चौकों की बदौलत 148 रन बनाकर नाबाद भी रहे.

इसके बाद चौथे दिन अपनी टीम को एक विशाल लीड दिलाने के लिए एक बार फिर दोबारा से रेहान अहमद के साथ ऑली पॉप मैदान में कदम रख चुके थे पहले ओवर से ही कप्तान रोहित के इरादे जल्द से जल्द इन्हें ऑल आउट करने पर टिकी हुई थी लेकिन ऑली पॉप तो इतिहास रचने के इरादे से आए थे 79वा ओवर लेकर आए बुमराह की दूसरी ही गेंद पर ऑली पॉप ने सिंगल लेकर अपने 150 रनों का निजी आंकड़ा पूरा किया इसके बाद तो उनका घमंड देखने लायक था और फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे करोड़ों हिंदुस्तानियों का खून खौला दिया.

जी हां आपको बता दे चौका मारने के बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने सिंगल चुराना चाहा लेकिन इसी जल्दबाजी में वह दौड़ते हुए गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जा भिड़े इसके बाद बुमराह को थोड़ी चोट भी आई थी इसलिए बुमराह ने उनसे आराम से दौड़ने को कहा लेकिन पोप ने तो बुमराह पर ही उन्हें रन लेने से रोकने का इल्जाम लगाते हुए उनको गालियां देना शुरू कर दिया यह देखकर तो बुमराह भी हैरान थे उन्होंने भी तीखे शब्दों में उन्हें मुंह तोड जवाब दिया और दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान में ही तनातनी शुरू हो गई यहां तक की दौड़ते हुए खुद कप्तान रोहित शर्मा आते हैं और ओली पॉप की बदतमीजी पर उन्हें लताड भी लगाते हैं.

लेकिन घमंडी ओली पॉप कहां मानने वाले थे उन्हें तो लग रहा था कि वह ही यहां सबसे बड़े खिलाड़ी है पहले बुमराह तो फिर रोहित से भी उन्होंने गाली गलौज करनी शुरू कर दी मामला काफी गर्मा चुका था बुमराह रोहित यहां तक की कोई भी भारतीय बिल्कुल भी खुश नहीं था विवाद ज्यादा बढ़ता देखकर अंपायर को बीच बचाव में आना पड़ा उन्होंने सभी को अलग किया और खेल को आगे बढ़ाया लेकिन पोप की इस हरकत के बाद तो पूरा हिंदुस्तान गुस्से से बौखला उठा था सभी उनको सबक सिखाना चाहते थे और बुमराह ने भी अपने कप्तान और अपनी बेइज्जती का बदला बखूबी लिया और बता दिया कि बुमराह से उलझना उनकी कितनी बड़ी भूल थी.

जी हां दोस्तों एक बार फिर रोहित ने 83में ओवर में जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई और इस बार बुमराह ने वह किया जैसे की उम्मीद उनसे हर बार की जाती है अपने ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने डेढ़ सौ की रफ्तार से गेंद नहीं बल्कि ऐसा आग का गोला बरसाया जिसके सामने रेहान अहमद तो टिक ही नहीं पाए बुमराह की खतरनाक गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले गई और विकेट के पीछे शिकर भरत ने कोई गलती नहीं करी जहां रेहान अहमद और पोप के बीच हुई अर्थशतकीय साझेदारी आखिरकार बुमराह ने तोड़ दी थी और टीम इंडिया को सातवां विकेट भी दिलवाया साथ ही साथ बुमराह ने अपनी बेइज्जती का बदला भी ले लिया था.

यह तो उनके सेलिब्रेशन से भी साफ तौर पर जाहिर हो रहा था कि वह पोप को दिखा रहे थे कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है जहां बुमराह से उलझने के बाद तो पोप भी अपना सिर नीचे किए खुद अपनी गलती पर पछता रहे थे तो वही पूरा हिंदुस्तान खुशी से झूम उठा था क्योंकि बुमराह ने पूरे मैच का रुख पलट दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here