IND vs ENG : पारी और 64 रन से धर्मशाला टेस्ट जीता भारत, 4-1 से सीरीज की किया अपने नाम

0
21

IND vs ENG : इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने एक पारी और 64 रन से जीत लिया. इस मैच की पहली पारी में ही भारतीय टीम ने 259 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी, जबकि पूरी इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 195 रन पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, भारत ने सीरीज को 4-1 से सील किया.

भारत ने बड़े अंतर से जीता मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए धर्मशाला टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने ही कमाल का प्रदर्शन किया. रोहित एंड कंपनी ने पहली पारी में 477 रन बनाकर 259 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने विकेटचटकाऊ गेंदबाजी की और इंग्लैंड की टीम सिर्फ 195 पर ही ऑलआउट हो गई. पहली पारी में भी इंग्लैंड बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी और 218 पर ही सिमट गई थी. इस तरह भारत ने धर्मशाला टेस्ट मैच को एक पारी और 64 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया.

भारतीय गेंदबाजों का कमाल

भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने अनसुलझी पहेली बने रहे. जी हां, धर्मशाला टेस्ट की दूसरी पारी में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हॉल लिया. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाया. इस तरह भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला और इंग्लैंड की टीम 196 पर ही सिमट गई.

इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में मिलाकर 9, कुलदीप यादव ने 7, रविंद्र जडेजा ने 2, और जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट लिए. यानि 18 विकेट्स स्पिनर्स ने चटकाए और सिर्फ 2 गेंदबाज पेसर्स के हाथ आए.

भारत ने 4-1 से जीती सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज की शुरुआत इंग्लैंड ने जीत के साथ की थी, लेकिन फिर भारतीय टीम ने कमाल की वापसी की. इसके बाद तो इंग्लैंड की टीम संघर्ष करती ही दिखी. एक के बाद एक टेस्ट हारते हुए इंग्लैंड ने 1-4 से सीरीज गंवाई. जबकि भारत ने एक बार फिर घरेलू सरजमीं पर परचम लहराया और 4-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here