टीम इंडिया ने 4-1 से इंग्लैंड को दी पटखनी, रोहित ने सरफराज खान के हाथों में सौंपी ट्रॉफी, वीडियो में देखें खिलाड़ियों का जश्न

0
15

Team India Winning Celebration: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से शिकस्त दे दी। धर्मशाला में खेले जा रहे आखिरी मुकाबले में उन्होंने इंग्लिश टीम को एक पारी और 64 रनों के भारी-भरकम स्कोर से पराजित कर दिया। इस मैच में उनकी जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव। दोनों ने क्रमश: दोनों पारियों को मिलाकर 9 और 7 विकेट लेकर विपक्षी खेमे को तहत नहस कर दिया। जीत का जश्न टीम इंडिया (Team India) ने बेहद धमाकेदार अंदाज में किया। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

7 मार्च से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) अंतिम टेस्ट खेलने आई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए इंग्लिश टीम की पहली पारी 218 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 477 रनों का स्कोर खड़ा किया। पहली पारी के आधार पर उन्होंने 259 रनों की बढ़त हासिल हुई। मेहमान टीम दूसरी पारी में 195 रन ही बना सकी। उन्हें एक पारी और 59 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा।

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को 4-1 से शिकस्त दे दी। हालांकि पहले मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी कर बाकी सभी मैच जीत लिए। आखिरी मैच के बाद रोहित को सीरीज जीतने पर ट्रॉफी सौंपी गई। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह इस मौके पर मौजूद थे।उन्होंने अपने हाथों से भारतीय कप्तान को यह सम्मान दिया। इसके बाद हिटमैन ने अपने खेमे के सभी खिलाड़ियों के बीच जाकर इस सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के हाथों में ट्रॉफी दे दी। फिर सबने मिलकर इसे सेलिब्रेट किया और तस्वीरें खिंचाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here