Ind vs SA 1st Test: अफ्रिका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मरते-मरते बचे शार्दुल ठाकुर, आप भी पढ़ें पूरी खबर

0
4738

Ind vs SA 1st Test: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हालत खराब थी यहां तक की रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक बड़े-बड़े नाम भी कुछ नहीं कर पाए अफ्रीकी गेंदबाजों की आग उगलती हुई गेंदो के सामने भारत का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर चुका था अफ्रीका ने हमें पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और फिर उनके गेंदबाजों ने तो टीम इंडिया को दिन में तारे दिखा दिए केवल 107 रनों पर भारत के पांच बल्लेबाज पवेलियन में थे तो 121 रनों ऊपर अफ्रीका ने हमारे छह बल्लेबाजों को ढेर कर दिया अब मैदान पर राहुल के साथ सादुल ठाकुर की जोड़ी मौजूद थी जो हमारी आखिरी उम्मीद थी.

और उन्होंने भी निराश नहीं किया लॉर्ड शार्दुल ठाकुर अपने बल्ले से धमाल मचा रहे थे उन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन चौके जड़कर टीम इंडिया को 160 रनों के पार पहुंचा दिया था लेकिन इसी दरमियान पारी का 44 वा ओवर लेकर आए जेराल्ड कुएत्जे ने ओवर की तीसरी गेंद पर एक ऐसी जानलेवा बाउंसर मारी कि गेंद 150 किलोमीटर की रफ्तार से सीधा सार्दुल ठाकुर के हेलमेट पर जा लगी और वह बुरी तरीके से खुद को चोटिल कर बैठे.

यहां तक की तुरंत दौड़कर फीजियो को मैदान में आना पड़ा उन्होंने अपना हेलमेट उतार फेंका फीजियो ने आकर तुरंत उनका हाल-चाल पूछा यहां तक की दूसरे छोड़ पर खड़े राहुल से लेकर गेंदबाज और पूरी अफ्रीकी टीम के पसीने छूट गए थे क्योंकि सादुल की हालत बेहद खराब थी पवेलियन में बैठे रोहित शर्मा और विराट कोहली से लेकर राहुल द्रविड के भी होश उड़े हुए थे सभी सार्दुल की सलामती की दुआ कर रहे थे.

इसी बीच रिंकू सिंह दौड़ते हुए आते हैं शार्दुल ठाकुर का ट्रीटमेंट देखते हैं उन्हें पानी पिलाते हैं और उनकी तबीयत का जायजा लेते हुए रिंकू ने अपने साथी खिलाड़ी के लिए जो किया वह देखकर तो हर कोई उन्हें सलाम करने को मजबूर हो गया सच में रिंकू सिंह सादुल के लिए बेहद चिंता कर रहे थे और वह तब तक मैदान से नहीं गए तब तक सादुल पुरी तरीके से बल्लेबाजी करने के लिए फिट नहीं हो गए अपने इस अंदाज से रिंकू ने तो सभी का दिल ही जीत लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here