भारत को मिला शमी और सिराज से भी खतरनाक गेंदबाज, जल्द कर सकता है टीम इंडिया में वापसी

0
45

मोहम्मद शमी यह वह नाम है जिसे सुनकर दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज और टीमें भी थर थर कांप उठती है 2015 वर्ल्ड कप से लेकर 2023 वर्ल्ड कप में भी मोहम्मद शमी ने अपने कातिलाना गेंदबाजी से ऐसा तहलका मचाया है की टीम इंडिया को सीधे ही वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा दिया केवल 7 मैचो में ही अपनी आग उगलती हुई गेंदो से मोहम्मद शमी ने कुल 24 विकेट चटकाए और टीम इंडिया की सफलता में सबसे बड़ा योगदान निभाया जिसके लिए उन्हें हाल ही में अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया जी हां इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओर जहां मोहम्मद शमी की कातिलाना गेंदों के आगे दिग्गज बल्लेबाज घुटने पर आ जाते हैं तो दूसरी ओर उनसे उनके साथी मोहम्मद सिराज भी किसी से कम नहीं है

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को हाल ही में खेली गई अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज़ के लिए आराम दिया गया था उनकी गैर मौजूदगी में मौजूदा समय में सिराज भारतीय टीम के अहम गेंदबाज़ हैं खास कर वनडे में उनका आंकड़ा शानदार है हालांकि अब रणजी ट्रॉफी 2023-24 में सिराज की तरह ही एक गेंदबाज़ ने कमाल का प्रदर्शन किया है इस गेंदबाज़ को भविष्य का अगला सिराज और शमी कहा जा सकता है इस गेंदबाज़ ने विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों के परखच्चे उड़ा दिए हैं

जी हां देश में इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 का आगाज़ हो चुका है, जिसमें कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं 19 जनवरी से नागालैंड और मेघालय के बीच मुकाबला खेला जा रहा है इस मैच में मेघालय की ओर से हिस्सा लेते हुए आकाश कुमार ने मोहम्मद सिराज की तरह ही गेंदबाज़ी की और अपने 11 ओवर के स्पेल तक 40 रन खर्च कर 7 बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटा दिया. इस दौरान तेज़ गेंदबाज़ ने 3.64 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए बता दें कि अब उनके प्रदर्शन को मोहम्मद सिराज के साथ जोड़ा जा रहा है

क्योंकि मोहम्मद सिराज ने साल 2023 में कुछ आकाश सिंह के जैसा कमाल किया था उन्होंने एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ तीखी गेंदबाज़ी करते हुए अपने 7 ओवर के स्पेल में 21 रन खर्च करते हुए 6 विकेट हासिल किया था इस दौरान उन्होंने 3 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ये मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया था और अब आकाश चौधरी ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया उनकी धाकड़ गेंदबाजी का ही नतीजा था कि उनके सामने खड़ी नागालैंड की टीम तो अकेले गेंदबाज के सामने ही घुटने टेक गई

जी हां उनकी खौफनाक बल्लेबाजी का नतीजा हुआ कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को T20 बना दिया नागालैंड की क्रिकेट टीम तो केवल 23.4 ओवर में 72 रनों पर ही ऑल आउट हो गई इस दरमियान आकाश ने कुल सात विकेट अपने नाम किए वहां दूसरी तरफ उनकी टीम ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में ही 84 रन बना लिए थे यानी कि आकाश सिंह ने अपनी लाजवाब गेंदबाजी से अपनी टीम को एक आसान सी जीत की तरफ बढ़ा दिया है और इस खिलाड़ी में दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बनने की भी काबिलियत देखी जा सकती है

हालांकि अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहने वाला है कि क्या यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल और इंटरनेशनल टीम में जगह बना पाता है या नहीं क्या यह खिलाड़ी सभी चुनौतियों से पार होते हुए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तरह भारत का बेहतरीन गेंदबाज बन पाएगा या नहीं उनकी जर्नी बेहद खास रहने वाली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here