IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ नई सीरीज का हुआ एलान, हार्दिक बने कप्तान, 15 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

0
42

IND vs BAN: टीम इंडिया का इस समय गोल्डन पीरियड चल रहा है कप्तान रोहित की वापसी के साथ ही भारतीय टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की खेली गई टी-20 सीरीज़ को 3-0 से अपने नाम कर लिया इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचो की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है हालांकि इसमें टीम इंडिया के लिए चुनौती उतनी मुश्किल नजर नहीं आ रही है ऐसा सभी का मानना है कि भारत आसानी से यह सीरीज भी अपने नाम कर लेगा लेकिन उसके बाद आएगा सबसे बड़ा टूर्नामेंट .. इंग्लैंड के खिलाफ इस रोमांचक टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम जून से होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेने के लिए वेस्टइंडीज़ और यूएसए रवाना होगी.

हार्दिक पंड्या बन सकते है कप्तान ?

इसके ठीक बाद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ होनी है माना जा रहा है कि टी-20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जा सकता है इसके अलावा कुछ बडे नामचीन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि टी-20 विश्व कप 2024 के बाद माना जा रहा है कि रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर देंगे ऐसे में कप्तानी की रेस में हार्दिक पंड्या का नाम सबसे आगे आता है इस लिहाज़ से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए पंड्या को कप्तान बनाया जा सकता है फिलहाल हार्दिक चोट से उबर रहे हैं उन्हें विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ चोट लग गई थी तब से ही हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं हालांकि बहुत जल्द उनके फिट होने की संभावना है और वापस आते ही वह अपने कप्तान की भूमिका भी संभालेंगे.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

आखिर हो भी क्यों ना वह T20 में भारत के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक है उन्होंने भारत के लिए अब तक 92 टी-20 मैच में 1348 रनों को अपने नाम किया हैं इसके अलावा उन्होंने 73 विकेट भी झटके हैं उनका नाम ही बड़ी से बड़ी टीमों के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है ऐसे में हार्दिक की वापसी के लिए हर कोई बेकरार है तो हार्दिक पांड्या ही नहीं बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ सिलेक्टर्स एक से बढ़कर एक सुपरस्टार खिलाड़ियों की वापसी करवाने का मन बना चुके हैं.

जी हां आपको बता दें बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में कमाल का प्रदर्शन किया है भुवी ने 7 मैच में 16 विकेट अपने नाम किया है उसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में इतिहास रच दिया उन्होंने एक पारी में एक साथ आठ विकेट लेकर वह करिश्मा किया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था ऐसे में अब उनकी वापसी तो लगभग निश्चित ही मानी जा रही है इसके अलावा युज़वेंद्र चहल और उमरान मलिक को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.

इन दोनों ने भी घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है चहल ने भी मुश्ताक अली के 7 मैच में 11 विकेट अपने नाम किया था वहीं उमरान भी शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद सबसे अधिक दिख रही है यानी कि लंबे समय के बाद यह तीनों हमें टीम इंडिया के लिए दोबारा खेलते हुए नजर आएंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड:

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैसमन, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here