IPL 2023 Points table:आईपीएल 2023 की ताजा अंक तालिका और टीम स्टैंडिंग

0
968

आईपीएल 2023 के 21वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट मात देकर सीजन की तीसरी जीत हासिल कर ली। लखनऊ ने जीत के लिए पंजाब के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य रखा था जिसे पंजाब ने 2 विकेट रहते हासिल कर लिया । इस मैच के बाद कुछ ऐसा है पॉइंट्स टेबल का समीकरण।

अब कैसा है अंक तालिका का हाल।

पॉइंट्स टेबल के बारे में की तो अभी तक छठे स्थान पर चल रहा है पंजाब ने यह मैच जीतकर छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर अपना जगह बना लिया है। वही लखनऊ को इस हार से ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ और वह अभी भी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

बात करें दूसरे टीमों की तो राजस्थान रॉयल्स अभी भी नंबर वन पर बनी हुई है उनके 6 पॉइंट वही इनका नेट रन रेट +1.588 है। लखनऊ सुपरजाइंट्स भी 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है वही इनका नेट रन रेट +0.761 है। गुजरात टाइटंस 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर +0.341 के साथ है। पंजाब के 6 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर आ चुकी है नेट रन रेट-0.067 है। वही 4 पॉइंट्स के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स पांचवें स्थान जिनका नेट रन रेट+0.711 है। चेन्नई सुपर किंग की 4 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर इनका नेट रन रेट +0.225 है। रॉयल चैलेंज बेंगलुरु 4 पॉइंट्स के साथ सातवें स्थान पर इनका नेट रन रेट -0.316 है। सनराइजर्स हैदराबाद 4 पॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर इनका नेट रन रेट -0.822 है। मुंबई इंडियंस 2 पॉइंट के साथ नौवें स्थान पर इनका नेट रन रेट -0.879 है और शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में हार झेलने के बाद अभी तक 5 में से 5 मैच हारने के बाद दिल्ली 0 पॉइंट्स के साथ दसवें स्थान पर बनी हुई है इनका नेट रन रेट -1.488 है।

पॉइंट्स टेबल का स्वरूप।

 

ये भी पढ़े:

Ganguly and Kohli clash: जीत के बाद दीखा विराट का तेवर, गांगुली से नहीं मिलाया हाथ, देखे वीडियो।

यूट्यूब:

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here