IPL 2023 Points Table – आईपीएल पॉइंट्स टेबल …

0
195

सुपर संडे के 2 मुकाबलों के बाद Points टेबल का समीकरण एक बार फिर बदल चुका है।  मुंबई और राजस्थान की जीत से तालिका में बड़ा उथल पुथल देखने को मिल रहा है।  जहां मुंबई की जीत से उनको अच्छा खासा फायदा मिला है।  वही राजस्थान के जीत के बाद एकदम से प्वाइंट्स टेबल का स्वरूप बदल गया है।  अब जैसे जैसे यह लीग आगे बढ़ता रहेगा वैसे वैसे पॉइंट्स टेबल का समीकरण और ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जाएगा।  तो चलिए आपको बताते हैं कि इन दो टीमों की जीत के बाद अब प्वाइंट्स टेबल का क्या समीकरण है और कौन सी टीम का प्लेऑफ में जगह बनता नजर आ रहा है तो कौन सी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होती दिख रही है।

किस टीम का क्या है पोजीशन।

अब बात पॉइंट्स टेबल की करें तो इसमें सबसे ऊपर राजस्थान रॉयल 8 Points के साथ सबसे ऊपर है इनका नेट रन रेट+1.354 है।  दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स 6 Points के साथ बनी हुई है इनका नेट रन रेट+0.761 है।  तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटन है इनका भी 6 Points है इनका नेट रन रेट+0.192 है । चौथे स्थान पर 6 Points के साथ पंजाब किंग्स है इनका नेट रन रेट-0.109 है।  पांचवें पर 4 Points के साथ केकेआर बनी हुई है इनका नेट रन रेट+ 0.320 है।  छठे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग है जिनका भी 4 Points है और इनका नेट रन रेट+0.225 है।  सातवें पर आरसीबी है इनका भी 4 Points है और नेट रन रेट-0.316 है।  आज के मुकाबले में मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस अब 4 Points के साथ आठवें स्थान पर आ चुकी है भारत अगर इनकी नेट रन रेट की करे तो इनका नेट रन रेट-0.389 है।  नौवें स्थान पर हैदराबाद 4 अंक के साथ बनी हुई है और इनका नेट रन रेट-0.822 है।  वही 5 में से 5 मुकाबले हारकर दिल्ली दसवें स्थान पर जीरो अंक के साथ है और इनका नेट-1.488 है।

Points

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here