PAK VS HK : हांगकांग के सामने निकली बाबर की हवा,अब सूर्या बनेंगे T20 में नंबर वन

0
2081

हांगकांग और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर पाकिस्तान के विराट कोहली कहलाने वाले खिलाड़ी बाबर आजम को एक ऐसा झटका लगा जिसने पूरे पाकिस्तान को हिला कर रख दिया.

पाकिस्तान को टॉप फोर मे जगह बनाने के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद ही जरूरी है क्योंकि यदि पाकिस्तान इस मुकाबले को हार जाता है तो उस की एशिया कप में आगे खेलने की उम्मीदें भी चकनाचूर हो जाएगी .और पाकिस्तान हांगकांग जेसे एसोसिएट देश से हार कर इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा .हांगकांग को इस मुकाबले में परास्त करने के इरादे से मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम को टॉस हारने के कारण बल्लेबाजी का अवसर प्राप्त हुआ.

Image

पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर ओपनिंग पर उनके दो सबसे सफल बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान मैदान पर आ चुके थे . इन दोनों पर अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी लेकिन हांगकांग के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के आगे यह दोनों ही बल्लेबाज बेबस नजर आए और कोई भी बड़ा शॉट लगाने में नाकाम रहे हैं .

इन दोनों ही बल्लेबाजों पर पावर प्ले का प्रेशर काफी बढ़ चुका था ऐसे में जब पारी का तीसरा ओवर लेकर ऑफ स्पिनर एहसान खान आते हैं तब उनकी पांचवी गेंद को बाबर आजम ने बिल्कुल सामने खेल दिया था लेकिन गेंद पिच में थोड़ा फंस कर आई थी और बाबर आजम उसी में चूक जाते हैं और गेंद हवा में चली जाती है जिसे अपनी दाएं और डाइव मारते हुए अहसान खान अपने हाथों में कैद कर लेते हैं और पाकिस्तान को उनकी पारी का सबसे बड़ा झटका लग जाता है .

बाबर आजम लगातार दूसरे मुकाबले में फेल हुए है.इससे पहले भी भारत के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और एक कमजोर शॉट खेलकर अपना कैच थमाकर आउट हो गए थे . और ऐसा हो सकता है किसूर्या कुमार यादव एशिया कप के बाद उस रैंकिंग में पहले पद पर विराजित हो जाए क्यों कि सूर्य कुमार यादव ने पिछले ही मैच में मात्र 26 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली थी और वह पहले से ही बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे पायदान पद मौजूद थे .उनके इस खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण सूर्यकुमार यादव के पास T 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने का उत्तम अवसर है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here