IPL 2024 Points Table : चेन्नई की हार के बाद बदल गया पूरा अंकतालिका, कौन बना नंबर 1, कौन है सबसे नीचे

0
20

IPL 2024 Points Table : दिल्ली और चेन्नई के बीच आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा घमासान हुआ जहां फैंस को तो एक्साइटमेंट का फुल फैमिली पैक मिला पहले ऋषभ पंत ने तूफानी अर्धशतक ठोका तो फिर 192 के लक्ष्य का पीछा करते हुए थाला महेंद्र सिंह धोनी ने विंटेज अवतार दिखाते हुए अपने बल्ले से तहलका मचा दिया हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए बावजूद उसके धोनी ने 16 गेंद पर चार चौकों में तीन तूफानी छक्को की बदौलत 37 रनों की बेमिसाल पारी खेल कर अपने फैंस का दिल जीत लिया लेकिन चेन्नई की हार ने प्वाइंट्स टेबल में तगड़ा बवाल मचाया है और अब कई बड़ी-बड़ी टीमों को इससे झटका लगने वाला है

तो दोस्तों चलिए अब आपको पूरी प्वाइंट्स टेबल का समीकरण बताते हैं तो फिलहाल सबसे नीचे पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई की टीम मौजूद है जिन्होंने अब तक दो मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने दोनों मैच में हार का सामना किया है यानी कि उन्हें तो अभी तक अपना जीत का खाता खोलना भी बाकी है और आपको शायद जानकारी पाने के बाद हैरानी हो कि प्वाइंट्स टेबल में मुंबई ही इकलौती टीम है जिनके पास एक भी अंक नहीं है और इसी खराब परफॉर्मेंस के चलते इनका नेट रन रेट माइनस में 0.925 है तो वही 9 नंबर पर अब रोहित के चहेते दोस्त बेंगलुरु की टीम आ चुकी है जिन्हें दिल्ली कैपिटल ने अब अंक तालिका में काफी पीछे छोड़ दिया है बेंगलुरु ने अभी तक तीन मैच खेले हैं इस दौरान इन्होंने एक मैच में जीत और दो मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके दो अंक हैं तो वहीं अब उनका नेट रन रेट नेगेटिव में 0.711 का है

उनके बाद एक और टीम जिन्हें दिल्ली ने पीछे छोड़ा है 8 नंबर पर पंजाब की टीम मौजूद है जिन्होंने अब तक तीन मैच खेले हैं इस बीच उन्होंने एक मैच में जीत दर्ज और दो मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उन्होंने केवल दो अंक कमाए हैं जिसके चलते इनका नेट रन रेट नेगेटिव में 0.33 है तो वहीं चेन्नई को पीट कर एक लंबी छलांग लगाते हुए अब सात नंबर पर दिल्ली की टीम आ चुकी है जिन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने एक मैच में जीत और दो मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके भी मात्र दो अंक हैं हालांकि इस जीत के बावजूद दिल्ली का नेट रन रेट नेगेटिव में 0.16 है जो बाकियों से तो बेहतर ही है

उनके बाद छह नंबर पर अब लखनऊ की टीम आ गई है जिन्होंने अभी तक अपने दो मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने एक मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना किया जिसके चलते उनके दो अंक हैं लेकिन दो अंक होने के बावजूद बाकी की टीमों को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि उनका रन रेट इन सभी से अच्छा है लखनऊ का रन रेट फिलहाल में प्लस 0.025 का है जो नीचे की चार टीमों से कई गुना बेहतर है

तो वहीं अब पांचवे नंबर पर हैदराबाद की टीम आ चुकी है जिन्होंने तीन मैच खेले हैं इस बीच उन्होंने एक मैच में जीत और दो मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते उनके दो अंक हैं जी हां इस टीम के पास भी केवल दो ही अंक हैं और यहां पर भी वही कहानी आती है हैदराबाद नंबर पांच के पायदान पर इसलिए विराजमान है क्योंकि उन्होंने रन रेट बाकी टीमों से बेहतर रखा है इनका नेट रन रेट पॉजिटिव में 0.20 है यानी कि अब तक तो कुल पांच टीमों ने कुल दो अंक कमाए हैं यानी के मुकाबले तो कांटे के हो रहे हैं और कोई भी टीम कभी भी किसी को परास्त कर सकती है लेकिन निचले क्रम की टॉप 6 टीमों के बाद अब बारी आती है प्वाइंट्स टेबल की टॉपर्स टॉप 4 टीमों की जिनकी जंग तो और भी बेमिसाल है

तो आपको बता दे अब चौथे नंबर पर सुपर संडे के पहले मैच में हैदराबाद को पीटने वाली गुजरात की टीम आ चुकी है जिन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने दो मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है जिसके चलते चार अंक हो चुके हैं यानी कि वह अपने सफ़र की बेहतरीन शुरुआत कर चुके हैं हालांकि उनके लिए चिंता की बात यह है कि इस दौरान गुजरात की टीम का नेट रन रेट नेगेटिव में 0.73 है यानी कि उन्हें कोई बड़े अंतर से जीत नहीं मिली है और आगामी मैचो में वह इस रन रेट में वह काफी ज्यादा सुधार करना चाहेंगे तो वहीं तीसरे नंबर पर अब राजस्थान रायल्स की टीम आ चुकी है जिन्होंने अभी तक अपने दो मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने दोनों मैच में जीत दर्ज की है जिसके चलते अब उनके भी चार अंक हैं लेकिन लखनऊ को पीछे छोड़कर नंबर तीन पायदान पर कब्जा जमाने वाली राजस्थान के लिए प्लस पॉइंट यह है कि इनका रन रेट पॉजिटिव में 0.80 है

तो वही अब बात करते हैं टेबल टॉपर्स टॉप दो टीमों की तो दूसरे नंबर पर चेन्नई की टीम आ चुकी है जिन्हें इस मैच में हार के बाद ज्यादा कुछ नुकसान तो नहीं हुआ है जी हां उन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं इस बीच उन्होंने दो मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है यानी कि दिल्ली के खिलाफ यह उनकी पहली हार थी जिसके चलते अब इनका नेट रन रेट प्लस 0.976 का हो चुका है और उनके नंबर दो पर बने रहने का कारण है कि उनका रन रेट गुजरात से बेहतर है यानी कि सभी टीमों में थोड़े से रन रेट के अंतर से पोजीशन चेंज हो रही है जो काफी दिलचस्प है

तो वहीं सभी 9 टीमों को पछाडते हुए अब बेताज बादशाह की तरह सबसे ऊपर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मौजूद है जिन्होंने दो मैच खेले हैं और दोनों मैच में शानदार जीत दर्ज की है इस दौरान कोलकाता की टीम ने पहले हैदराबाद को हराया और इसके बाद बेंगलुरु को हरा दिया जिसके चलते इनका नेट रन रेट पॉजिटिव में 1.04 है जिसके कारण वह सबसे ऊपर मौजूद है यह सबसे बेहतरीन बात है यानी कि सभी टीम आने वाले टूर्नामेंट में अपने रन रेट को बेहतर करना चाहेंगे क्योंकि रन रेट अंत में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है

तो वहीं जाने से पहले ऑरेंज कैप के बारे में बात करें तो सबसे ऊपर भारत की आन बान और शान विराट कोहली 181 रन के साथ मौजूद है वहीं दूसरे नंबर पर हेनरिक क्लासेन 167 रन के साथ मौजूद है इसके अलावा पर्पल कैप की रेश में सबसे ऊपर मुस्तफिजुर रहमान 7 विकेट के साथ मौजूद है और इसके बाद मोहित शर्मा दूसरे नंबर पर छह विकेट के साथ मौजूद है साथ में अब सिक्सर किंग के रूप में हेनरिक क्लासेन सबसे ऊपर 17 छक्के ठोक मौजूद है तो वही अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर 11 छक्के के साथ खड़े है हालांकि इनमें अभी काफी ज्यादा बदलाव होने की आशंका है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here