IPL 2024: भारत को मिला दूसरा धोनी, जो इस बार IPL में दिखाएगा अपना जौहर, जाने कौन है वह खिलाड़ी, पढ़ें पूरी खबर

0
64

Robin Minz: एक वक्त था जब एक अकेला महेंद्र सिंह धोनी विरोधी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर देता था चाहे वह उनकी चालाक कप्तानी हो विकेटकीपिंग हो या फिर दहशत गर्द बल्लेबाजी लगभग हर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने का माद्दा रखने वाले माही ने टीम इंडिया को अकेले दम पर कई सारे मुकाबले जीताए हैं 2011 के विश्व कप में जब धोनी बल्लेबाजी करने आए उस वक्त टीम इंडिया मुस्किल में थी सचिन और सहवाग जैसे बड़े बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे लेकिन फिर माही ने न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला बल्कि अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए छक्का लगाकर भारत को विश्वकप दिलाया

वानखेड़े के मैदान पर लगाया गया उनका वह ऐतिहासिक सिक्स आज भी सबके जेहन में जिंदा है श्रीलंका के खिलाफ उनकी 183 रन की पारी को भी कोई नहीं भूल पाएगा यदि कुछ रन और होते तो माही दोहरा शतक भी जड़ देते जी हा दोस्तों माही की कमी तो कोई नहीं पूरा कर पाएगा लेकिन अब उनके ही जैसा एक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाका करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है

दरअसल इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले के कोहराम से गेंदबाजों के मन में दहशत पैदा करके रख दिया है इस खिलाड़ी के अंदर धोनी जैसी ही काबिलियत है उनके ही जैसे मुश्किल वक्त में आकर यह बल्लेबाज न सिर्फ टीम को संभालता है बल्कि आखिर तक मुकाबले को ले जाकर टीम को जीत भी दिलाता है गेंद को आसानी से बाउंड्री तक पहुंचाने का माद्दा रखने वाले यह बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में अपनी एक नई पहचान बनाने के लिए अब पूरी तरीके से तैयार है

जी हां दोस्तों वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल के पहले आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज हैं जिनका नाम इस समय खूब चर्चा में बना हुआ है क्योंकि वह आईपीएल में खेलने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी बन सकते हैं और उनकी काबिलियत को भांपते हुए इस बार आईपीएल 2024 के मिनी आक्शन में उन्हें उनके बेस प्राइस से 17 गुना ज्यादा कीमत देकर फ्रेंचाइजी ने अपना हिस्सा बनाया है जी हां आपको बता दे रॉबिन मिंज एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं

वह एक बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज और उन्होंने अंडर-19 और अंडर-25 में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने उन्हें ट्रेनिंग के लिए चुना था वहीं 2024 आईपीएल नीलामी में गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को 3.60 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है और अब वह आईपीएल में जलवा बिखेरने को तैयार हैं

बचपन में स्कूल क्रिकेट में उसने लंबे-लंबे छक्के मारकर सभी को चौंका दिया था जिसके बाद से लोग उन्हें रांची का गेल भी बुलाने लगे रॉबिन मिंज ने झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 टीमों में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मैच खेला है 2020-21 सीजन में एक ओपन ट्रायल के दौरान रॉबिन ने पहले अंडर -19 मैच में 60 रन बनाकर और पांच छक्के लगाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट में हुए इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉबिन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया वह बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं 2022 में उन्होंने ओडिशा में एक टी20 टूर्नामेंट के दौरान 35 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए थे

तब से ही उनकी प्रतिभा का लोहा घरेलू क्रिकेट में माना जाने लगा पिछले कुछ वर्षों में, रॉबिन के बल्ले से एक से बढ़कर एक पारियां आयीं देवघर में उसने बैक टू बैक दो शतक जमाए थे रॉबिन के प्रदर्शन से प्रभावित होकर पिछले साल आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रायल के लिए बुलाया था लेकिन तब वह दिल्ली की टीम का हिस्सा नहीं बन सके इसके बाद पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रॉबिन को ट्रायल में इंग्लैंड टूर के लिए चयनित किया था जहां उसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया रॉबिन मिंज की तुलना उनके आदर्श एमएस धोनी से की जाती है यहां तक कि वह खुद महेंद्र सिंह धोनी की तरह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो धोनी की तरह टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाना चाहते हैं

यहां तक की बचपन से ही महेंद्र सिंह धोनी के अकादमी में उन्होंने ट्रेनिंग की है यहां तक की धोनी बचपन से ही इस खिलाड़ी और उनके पिता को जानते थे जब एयरपोर्ट पर धोनी की उनके पिता से मुलाकात हुई थी तब धोनी ने उनके पिता को आश्वासन दिया था कि “यदि आपके बेटे को कोई नहीं लेगा तो हम ले लेंगे “ और रॉबिन के लिए पहली बोली चेन्नई ने हीं लगाई थी हालांकि बाद में धोनी को मेहनत करने की जरूरत ही नहीं पड़ी और गुजरात ने इस खिलाड़ी को अपने खेमे का हिस्सा बना दिया जहां अब यह खिलाड़ी अपने आदर्श के खिलाफ ही आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित करना चाहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here