IND vs AFG T20: जाने कब और कहां होगी भारत-अफ्गानिस्तान के बीच T20 सीरीज, रोहित शर्मा बनेंगे भारत के कप्तान ?

0
82

IND vs AFG T20: वनडे वर्ल्ड कप के जख्मों को भूल पाना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था हालांकि उसके बाद हमने ऑस्ट्रेलिया को हराया T20 और वनडे सीरीज में अफ्रीका को उन्हीं के घर पर धूल चटाई लेकिन अब टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का बुरा हाल है. पहले टेस्ट मैच में हम पारी और 32 रनों से हार गए लेकिन इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खबर निकल कर आई है. दरअसल भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार द्विपक्षीय सीरीज होने जा रही है यह सीरीज अगले साल जनवरी के महीने में खेली जाएगी .

अब तक ये दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में ही वनडे और टी20 मैच खेली हैं. अफगानिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम जनवरी में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने इसकी घोषणा की जो नए साल के शुभ मौके पर अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद 11 जनवरी से शुरू होगी और 17 जनवरी तक चलेगी.

इन रोमांचक तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में, उसके बाद दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में होगा अफगानिस्तान और भारत ,एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और आईसीसी के कई टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं लेकिन पहली बार इन दोनों देशों के बीच सीमित ओवरो की सीरीज हो रही है. यह सीरीज अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक होने वाली है.दोनों टीमें अब तक पांच टी-20 मैचों में आमने-सामने आई हैं जिनमें से सभी में भारत ने जीत हासिल की है.अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ ही खेला था. यह मुकाबला भारत ने पारी और 262 रन से अपने नाम किया था.

भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या टखने की चोट के चलते इस T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं इसके अलावा हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले सूर्यकुमार यादव को अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वो छह से सात सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं यानि सूर्या भी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है .

तो वही एशियन गेम्स में भारत की अगुवाई करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ की उंगली में चोट लगी है, जिसके चलते वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे ऐसे में भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा से टीम की अगुवाई करने का आग्रह करें ऐसा संभव है क्योंकि चयनकर्ता चाहते हैं कि रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के लिए भी टीम की अगुवाई करें
अगर रोहित शर्मा इसके लिए राजी नहीं होते हैं तो चयनकर्ताओं को आगे देखना पड़ेगा और ऐसे में शुभमन गिल को कप्तानी दी जा सकती है आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस ने भी शुभमन गिल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है

भारत का संभावित स्क्वाड

स्क्वाड – शुभ मन गिल,यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, (विकेट कीपर)ईशान किशन, संजू सैमसन,वॉशिंगटन सुंदर,सादुल ठाकुर, कुलदीप यादव युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, अर्षदीप सिंह ,प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान,मुकेश कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here