Ind vs SA 2nd test: जाने कब और कहां खेला जाएगा भारत और अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच, क्या होगी दोनो टीमों कि प्लेइंग 11

0
415

Ind vs SA 2nd test: अफ्रीका ने भारत को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में हरा दिया इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है पहले टेस्ट में भारतीय टीम को पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था इसके बाद आईसीसी ने एक और झटके देते हुए स्लो ओवर रेट के लिए भारतीय टीम के दो अंक काट लिए हार से टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर लुढ़क गई थी, वहीं आईसीसी के दो अंक काटने से टीम इंडिया एक स्थान और लुढ़क कर छठे स्थान पर पहुंच गई

यह फैंस के लिए सबसे बड़ा झटका इसलिए भी था क्योंकि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार पारी के अंतर से टेस्ट हारी है सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम तीन दिन भी नहीं टिक सकी बारिश की वजह से इस मैच में किसी भी दिन पूरे 90 ओवर का खेल नहीं हुआ, लेकिन भारत तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही पारी के अंतर से हार गया भारत ने पहली पारी में लोकेश राहुल के शतक के दम पर 245 रन बनाए थे इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन का विशाल स्कोर बनाया और 163 रन की बढ़त हासिल की दूसरी पारी में भारत 131 रन पर सिमट गया और मैच भी गंवा दिया

अब भारतीय टीम का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा केपटाउन के इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में कुल 6 मैच खेले गए हैं जिनमें से भारतीय टीम को एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई केपटाउन में सातवां मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच में खेला जाएगा अब देखना होगा कि टीम इंडिया इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच जीत पाती है या नहीं हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई में टेस्ट सीरीज खेलने आई टीम इंडिया को उम्मीद थी कि इस बार भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतेगी, लेकिन सेंचुरियन में मिली हार ने टीम इंडिया का सीरीज जीतने वाला सपना तो तोड़ दिया है, लेकिन इस टीम के पास अभी भी इस सीरीज को ड्रॉ करने का विकल्प बचा हुआ है

मुफ्त में यहां देखें पूरा मैच 

ऐसे में यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो का हो चुका है जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा आप भी यह मैच अपनी टीवी स्क्रीन पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते हैं तो वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपको disney+ हॉटस्टार का सहारा लेना पड़ेगा जहां पर बिल्कुल मुफ्त में इसमें मैच को दिखाया जा रहा है लेकिन टीम इंडिया की जीत में अफ्रीका के अलावा एक और कंडीशन बाधा खडी कर सकती है

मौसम का हाल 

सेंचुरियन की तरह की केप टाउन में भी बारिश होने की संभावना है मौसम रिपोर्ट के अनुसार बारिश होने की संभावना 25 प्रतिशत है और हल्की-फुल्की नहीं बल्कि बहुत तेज बारिश के आसार है जो बल्लेबाजों के लिए और चुनौती पेश करेंगा तेज हवाओं के बीच गेंद हवा में और अतिरिक्त हरकत करेगी यानी कि यह चुनौती तो और भी मुश्किल हो जाएगी तो वहीं अफ्रीका भी टीम इंडिया को क्लीन स्वीप करने के इरादे से नजर जमाए बैठी है भारतीय टीम के पास भी एक से बढ़कर एक धुरंधर है

दोनो टीमों कि प्लेइंग 11 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,  केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका: डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, कीगन पीटरसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here