Robin Minz: धोनी ने कहा था कि अगर कोई नहीं खरीदेगा तो हम ले लेंगे, आखिरकार गुजरात ने इस आदिवासी खिलाड़ी को करोड़ों में खरीद लिया

0
365

Robin Minz: आईपीएल वह मंच है जो प्रतिभावान खिलाड़ियों को कोयले से हीरा बना देता है यदि कोई काबिल है तो रातो रात किसी भी खिलाड़ी की किस्मत पलट जाती है आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस सबसे महंगे बिके कई खिलाड़ी रातों-रात मालामाल हो गए तो कइयों को इतना पैसा मिला जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था इसी दौरान कई अनजान प्लेयर भी सुर्खियों में रहे. जिन्हें पहली बार आईपीएल खेलने के लिए ही उनके बेस प्राइस से 10,20 यहां तक की 40 गुना बड़ी रकम भी अदा की जा रही है इनमें एक झारखंड के आदिवासी प्लेयर रॉबिन मिंज भी हैं जिनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी लेकिन अब वो करोड़पति बन गए. 21 साल के रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटन्स ने 3.60 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा.

रॉबिन मिंज को अपनी टीम में करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स  ने सबसे पहले बोली लगाई थी, लेकिन 1.20 करोड़ के बाद वो आगे नहीं बढ़े यही नहीं पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद ने भी रॉबिन को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने अपने हाथ खींच लिए और अंत में गुजरात के हाथ यह हीरा आया यह खिलाड़ी क्यों इतना खास है चलिए आपको बता देते हैं 21 साल के रॉबिन मिंज भारत के महानतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह एक अटैकिंग विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

रॉबिन मिंज सिर्फ 21 साल के हैं और इतनी कम उम्र में ही वह करोड़पति हैं यह सब उनकी अद्भुत प्रतिभा की वजह से ही संभव हो पाया है झारखंड के क्रिस गेल’ कहे जाने वाले रॉबिन मिंज धोनी के बहुत बड़े फैन हैं रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर से महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा वादा किया था कथित तौर पर धोनी इस नीलामी से पहले रॉबिन और उनके पिता फ्रांसिस को जानते थे उन्होंने रॉबिन को मैदान में अधिक समय बिताने और मौका मिलने पर ही छक्का मारने की सलाह भी दी थी .. मिंज के पिता एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हैं जो अब रांची में एक सुरक्षा एजेंसी के लिए रांची हवाई अड्डे पर सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं नीलामी के दिन वह हवाई अड्डे पर अपनी पूरी ईमानदारी से काम कर रहे थे तभी एक सीआईएसएफ जवान ने उनके पास जाकर खुशखबरी सुनाई उनके बेटे रॉबिन को आईपीएल 2024 नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा.

और उनके पिता ने खुद महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद करते हुए बताया है कि यह सब केवल धोनी की वजह से ही संभव हो पाया यदि धोनी नहीं होते तो शायद रॉबिन को कभी भी आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिलता जी हां आपको बता दें हाल ही में जब धोनी कहीं जाने के लिए फ्लाइट ले रहे थे तो एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात फ्रांसिस से हुई थी और उन्होंने उनसे कहा था – “अगर आपके बेटे को कोई नहीं खरीदेगा तो हम खरीद लेंगे ” लेकिन सीएसके को मेहनत करने की जरूरत महसूस नहीं हुई क्योंकि जीटी ने उन्हें लेने का फैसला किया और अब झारखंड की धरती से धोनी की तरह ही एक प्रतिभावान खिलाड़ी आईपीएल के मंच पर अपना नाम रोशन करने के लिए तैयार है.

बचपन से ही रॉबिन ने धोनी की तरह बनने का सपना सजाया हुआ था. तभी तो छोटी उम्र से ही रॉबिन ने अपने आदर्श धोनी के नक्शेकदम पर चलना शुरू किया और धोनी की कोचिंग अकादमी में शामिल हो गए महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य ने रॉबिन को अपने संरक्षण में लिया और प्रशिक्षण शुरू किया. धोनी की तरह रॉबिन भी विकेटकीपिंग करने लगे और अब उनकी मेहनत का उन्हें फल मिला और वह आईपीएल में शामिल होने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी बन गए और वह भी महेंद्र सिंह धोनी की वजह से ऐसा भी सबक मानना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here