Kolkata का घमंड चूर करने उतरी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु रही विफल। Kolkata नाइट राइडर्स ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को उनके घर पर जाकर दी पटखनि। वही इस हार से बेंगलुरु को एक और झटका लगा है । अब उनका प्लेऑफ में जाने का चांस कम होता लग रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अब बेंगलुरु की टीम आने वाले मुकाबलों में किस तरह से खेलती है वैसे आज मिली हार के बाद एक बार फिर अंक तालिका में फेरबदल देखने को मिला है।

कैसा है नया समीकरण ?

  • बात अगर अंकतालिका की कड़े तो पिछले मूकाबले मे मिलि जीत के बाबजूद भी दसवें नंबर पर है दिल्ली ने 7 में से 2 मुकाबले जीते हैं और 4 अंकों के साथ 10 में स्थान पर बने हुए हैं उनका नेट रन रेट -0.961 है।

Kolkata

  • बात अंक तालिका पर नौवें स्थान की टीम की करें तो यहां सनराइजर्स हैदराबाद जमे हुए हैं और सात में से दो मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ नौवें स्थान पर बनी हुई है और उनका नेट रन रेट -0.725 है आपको बता दें कि हैदराबाद अपना सातवां मुकाबला आज ही दिल्ली से हारी है जिसके बाद जहां दिल्ली को अंक तालिका पर अंको का मुनाफा होता दिख रहा है वही हैदराबाद मुश्किल में फंसती दिख रही है।

kolkata

  • वहीं मुंबई इंडियंस को Kolkata के जीत के बाद झटका लगा है और वह अब एक स्थान नीचे आकर आठ पड़ आ गए हैं और इनका आंकड़ा सात में से तीन मुकाबले जीतकर 6 अंक का है और इनकी नेट रन रेट की बात करें तो का नेट रन रेट -0.620 है।

kolkata

  • वही इस जीत के बाद Kolkata नाइट राइडर्स को एक बड़ा फायदा देखने को मिल रहा है और उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाते हुए सातवें स्थान पर आ गए हैं और उनका आंकड़ा 8 में से 3 मुकाबले जीतकर छह अंकों का है और इनका नेट रन रेट -0.27 है।

kolkata

  • अब बात कर लेते हैं 6 स्थान की तो यहां पिछले मुकाबले में मुंबई को खड़ा कर पंजाब किंग्स ने अपना जगह पक्का किया था आपको बता दें कि पंजाब ने 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने 4 में जीत हासिल की है और इसी के साथ उनका अंकतालिका पर 8 अंक है अगर उनकी नेट रन रेट की बात करें तो उनका नेट रन रेट -0.162 है।

  • बेंगलुरु को मिली आज के हार के बावजूद भी उनको कोई फर्क नहीं पड़ा है और अभी भी वह पांचवें स्थान पर बने हुए हैं और अब उन्होंने 8 में से चार मुकाबले जीतकर 8 अंक है वहीं का अगर नेट नेट की बात करो तो इनका नेट रन रेट अभी -0.139 है।

  • वहीं बात करें टॉप 4 की तो गुजरात के जीत से लखनऊ को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब तीसरे से चौथे पर आ गए हैं उनका आंकड़ा अंकतालिका पर 7 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक और इनका नेट रन रेट अभी भी +0.547 है।

 

  • वहीं राजस्थान रॉयल्स तीसरे नंबर पर खिसक कर आ गए हैं उनका भी आंकड़ा 7 में से 4 जीत के साथ 8 अंकों का है और उनका नेट रन रेट+0.844 है।

kolkata

  • वहीं गुजरात के इस जीत से अब गुजरात टाइटन साथ में से 5 मुकाबले जीत चुके हैं और उनका अंक तालिका में 10 अंक है और अब दूसरे स्थान पर आ चुके हैं और उनका नेट रन रेट +0.580 है

kolkata

  • अंक तालिका पर सबसे ऊपर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स बनी हुई है चेन्नई में पिछला मुकाबला कोलकाता का ईडन गार्डन पर 49 रन के बड़े मार्जिन से हराया था और इस जीत के साथ है चेन्नई ने 7 में से पांच मुकाबले जीते हैं और 10 अंकों के साथ अंक तालिका के पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है वही चेन्नई के नेट रन रेट की बात करें तो इनका नेट रन रेट +0.662 है।

kolkata

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here